बिकवाली के दबाव में सेंसेक्स 52 अंक लुढ़क कर 40,818 पर बंद

0
629

मुंबई। ईरान द्वारा इराक स्थित अमेरिकी सैन्य बेस पर हमले के बाद दोनों देशों के बीच तनाव और बढ़ने से बुधवार को निवेशकों ने सतर्कता बरती, जिसके कारण बिकवाली को बल मिला और शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ। बीएसई का सेंसेक्स 51.73 (0.13%) अंकों की गिरावट के साथ 40,817.74 पर बंद हुआ। वहीं, नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 27.60 अंक (0.23%) लुढ़ककर 12,025.35 पर बंद हुआ।

दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 40,866.36 का ऊपरी स्तर तथा 40,476.55 का निचला स्तर छुआ। वहीं, निफ्टी ने 12,044.95 का उच्च स्तर और 11,929.60 का निम्न स्तर छुआ। बीएसई पर 12 कंपनियों के शेयर हरे निशान पर तो 18 कंपनियों के शेयर लाल निशान पर बंद हुए, जबकि एनएसई पर 21 कंपनियों के शेयरों में लिवाली तथा 29 कंपनियों के शेयरों में बिकवाली दर्ज की गई।

इन शेयरों में तेजी
बीएसई पर भारती एयरटेल के शेयर में सर्वाधिक 2.74 फीसदी, टीसीएस में 2.26 फीसदी, अल्ट्राटेक सीमेंट में 1.62 फीसदी, बजाज फाइनैंस में 1.06 फीसदी तथा आईसीआईसीई बैंक के शेयर में 0.99 फीसदी की मजबूती दर्ज की गई। वहीं, एनएसई पर भारती एयरटेल के शेयर में सर्वाधिक 3.10 फीसदी, यस बैंक में 2.22 फीसदी, टीसीएस में 2.15 फीसदी, अल्ट्राटेक सीमेंट में 1.55 फीसदी तथा बजाज फाइनैंस के शेयर में 1.08 फीसदी की तेजी देखी गई।

इन शेयरों में गिरावट
बीएसई पर एलऐंडटी में सर्वाधिक 2.19 फीसदी, ओएनजीसी में 1.75 फीसदी, टाइटन में 1.43 फीसदी, सन फार्मा में 1.40 फीसदी तथा हीरो मोटोकॉर्प के शेयर में 1.37 फीसदी की गिरावट देखी गई। एनएसई पर आयशर मोटर्स के शेयर में 4.34 फीसदी, कोल इंडिया में 2.53 फीसदी, एलऐंडटी में 2.20 फीसदी, आईओसी में 1.97 फीसदी तथा ओएनजीसी के शेयर में 1.83 फीसदी की कमजोरी दर्ज की गई।