पश्चिमी एशिया में तनाव से सोना 42 हजार के पास, चांदी भी महंगी

0
584

नई दिल्ली/ कोटा। पश्चिमी एशिया में तनाव से क्रूड ऑयल की कीमतों में तेजी आने के कारण बुधवार को भारतीय रुपया एक डॉलर के मुकाबले कमजोर होकर ट्रेंड रहा था, जिसका सीधा असर सोने की कीमतों पर पड़ा है। सोने की कीमत में बुधवार को भारी तेजी देखी गई है।

सोने में बुधवार को 485 रुपये का उछाल आया है। इस उछाल से अब सोने का भाव 41,810 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है। गौरतलब है कि सोना पिछले सत्र में 41,325 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था।

सोने की तरह ही चांदी की कीमत में भी बुधवार को भारी तेजी दर्ज की गई है। चांदी में बुधवार को 855 रुपये की तेजी आई है। इस तेजी से चांदी का भाव 49,530 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गया है। गौरतलब है कि चांदी मंगलवार को 48,675 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर बंद हुई थी।

कोटा सर्राफा
चांदी 48000 रुपये प्रति किलोग्राम।
सोना कैडबरी 41500रुपये प्रति दस ग्राम, सोना 48400रुपये प्रति तोला।
सोना शुद्ध 41700 रुपये प्रति दस ग्राम, सोना 48640रुपये प्रति तोला।
(टैक्स एवं अन्य खर्चे अलग )