रिकॉर्ड भाव से फिसला सोना, चांदी भी सस्ती, जानिए आज के दाम

0
798

नई दिल्ली/ कोटा । वैश्विक स्तर पर पश्चिम एशिया में तनाव कम होने से दिल्ली सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोना 170 रुपए टूटकर 41,800 रुपए प्रति दस ग्राम रह गया। अमेरिका और ईरान के बीच भू-राजनीतिक तनाव से स्थानीय बाजार में सोमवार को पीली धातु 41,970 रुपए प्रति दस ग्राम के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई थी।

ईरान द्वारा कोई जवाबी कार्रवाई नहीं करने से तनाव कुछ कम हुआ है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर निवेशकों ने शुरुआती कारोबार में आज मुनाफावसूली की। साथ ही रुपए में मजबूती लौट आने से पीली धातु पर दबाव रहा। चांदी भी चार महीने के उच्चतम स्तर से 700 रुपए लुढ़ककर आज 48,800 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोमवार को 1,582.59 डॉलर प्रति औंस तक चढ़ने के बाद पीली धातु कुछ नीचे उतरी और 1,563.50 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुई जिसका असर आज स्थानीय बाजार पर दिखा। विदेश में मंगलवार को सोना हाजिर 3.40 डॉलर की तेजी के साथ यह 1,566.90 डॉलर प्रति औंस पर रही। फरवरी का अमेरिकी सोना वायदा भी आज 2.30 डॉलर की मजबूती में 1,571.10 डॉलर प्रति औंस बोला गया। चांदी हाजिर 0.07 डॉलर की बढ़त में 18.16 डॉलर प्रति औंस बोली गई।

स्थानीय बाजार में सोना स्टैंडर्ड 170 रुपए की गिरावट के साथ 41,800 रुपए प्रति दस ग्राम रह गया। सोना बिटुर भी इतना ही फिसलकर 41,630 रुपए प्रति दस ग्राम रहा। आठ ग्राम वाली गिन्नी 200 रुपए कमजोर होकर 31,100 रुपए रही।

चांदी हाजिर 700 रुपए लुढ़ककर 48,800 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई। चांदी वायदा 789 रुपए टूटकर 47,687 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई। सिक्का लिवाली और बिकवाली भी गत दिवस की तुलना में 20-20 रुपए सस्ता होकर क्रमश: 990 रुपए और एक हजार रुपए प्रति इकाई के भाव बिका।

कोटा सर्राफा
चांदी 47500रुपये प्रति किलोग्राम।
सोना कैडबरी 41000रुपये प्रति दस ग्राम, सोना 47820 रुपये प्रति तोला।
सोना शुद्ध 41200 रुपये प्रति दस ग्राम, सोना 48050 रुपये प्रति तोला।
(टैक्स एवं अन्य खर्चे अलग )