नई दिल्ली/कोटा । पेट्रोल और डीजल के रेट में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है। डीजल में 17 दिनों में 2.36 रुपए प्रति लीटर की महंगाई बढ़ चुकी है। जबकि पेट्रोल 82 पैसे प्रति लीटर तक महंगा हो चुका है।
अब अमेरिका का ईरान के टॉप कमांडर को हवाई हमले में मार गिराने के बाद कच्चे तेल के दाम ( crude oil price )भी बढ़ोत्तरी शुरू हो गई है। इससे भारत में पेट्रोल और डीजल के दाम में और भी इजाफा होगा।
इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक शनिवार 4 दिसंबर 2020 को दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में पेट्रोल और डीजल के रेट इस प्रकार रहे। दिल्ली में पेट्रोल 75.45 रुपए प्रति लीटर और डीजल 68.4 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है।
मुंबई 81.04 रुपए प्रति लीटर और डीजल 71.72 प्रति लीटर मिल रहा है। कोलकाता में पेट्रोल 78.04 प्रति लीटर और डीजल 70.76 प्रति लीटर मिल रहा है। चेन्नई में पेट्रोल 73.28 प्रति लीटर और डीजल 78.39 प्रति लीटर हो गया है।
कोटा में आज के भाव
DATE | PETROL PRICE | CHANGE | DIESEL PRICE | CHANGE |
---|---|---|---|---|
04-01-2020 | ₹ 78.952 | ₹ 0.1 | ₹ 73.104 | ₹ 0.159 |