सेंसेक्स 100 अंक उछल कर 41400 के पार, निफ्टी 12200 के करीब

0
990

नई दिल्ली। साल 2020 के दूसरे कारोबारी दिन शेयर बाजार में बढ़त का सिलसिला जारी है। बीएसई बेंचमार्क सेंसेक्स 34 अंक चढ़कर 41,340.27 पर खुला था और एनएसई का निफ्टी करीब 30 अंक ऊपर 12,198.55 पर खुला। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स की तेजी 100 अंकों को पार कर गई। 9 बजकर 47 मिनट के आसपास सेंसेक्स 117.54 अंक ऊपर 41,423.56 पर कारोबार करता देखा गया। शुरुआती आधे घंटे के कारोबार में सेसेक्स 41,478.59 का हाई देख चुका है और अब तक का लो रहा 41,328.45 अंक।

निफ्टी की बात करें तो इंडेक्स 25.15 अंकों की तेजी के साथ 12,207.65 अंकों पर देखा गया। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स के जिन शेयरों में सबसे ज्यादा बढ़त देखने को मिली उनमें टाटा स्टील, अल्ट्राटेक सीमेंट, टेक महिंद्रा, इंडसइंड बैंक, आईसीाईसीआई बैंक, रिलायंस प्रमुख हैं। वहीं टाइटन, बजाज ऑटो, एनटीपीसी, एशियन पेंट, महिंद्रा ऐंड महिंद्रा और टीसीएस में गिरावट है।

एनएसई निफ्टी की बात की जाए तो इंडेक्स के टॉप गेनर्स में जेएसडब्ल्यू स्टील, टाटा स्टील, ग्रासिम, हिंडाल्को और अल्ट्राटेक सीमेंट टॉप 5 हैं। वहीं ज़ी लिमिटेड, बजाज ऑटो, टाइटन, कोल इंडिया और एनटीपीसी गिरने वाले शेयरों में सबसे आगे हैं।

साल के पहले कारोबारी दिन यानी 1 जनवरी 2020 को शेयर बाजार चढ़कर बंद हुआ था, हालांकि तेजी बहुत ज्यादा नहीं थी। बीएसई (BSE) का सेंसेक्स 52.28 अंक (0.13%) उछलकर 41,306.02 पर बंद हुआ था और निफ्टी 21.25 अंकों (0.17%) की तेजी के साथ 12,189.70 पर बंद हुआ था।