सेंसेक्स 411 अंक उछल कर 41,575 पर बंद, निफ्टी 119 अंक चढ़ा

0
926

मुंबई। विदेशी बाजारों से मिले मजबूत संकेतों से शेयर बाजार सप्ताह के आखिरी दिन बंपर उछाल के साथ बंद हुआ। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सूचकांक 411.38 अंकों की तेजी के साथ 41,575.14 पर बंद हुआ तो नैशल स्टॉक एक्सचेंज का 50 शेयरों वाला निफ्टी 119.25 अंक चढ़कर 12245.80 पर बंद हुआ। ऐक्सिस और एसबीआई दोनों इंडेक्स पर टॉप गेनर्स हैं।

सुबह शेयर मार्केट तेजी के साथ खुला। बीएसई बेंचमार्क सेंसेक्स 134 अंकों की बढ़त के साथ 41,297.08 अंकों पर खुला। वहीं, NSE निफ्टी करीब 46 अंक जोड़कर 12,172.90 पर खुला। सुबह के 9.49 बजे सेंसेक्स 181 अंकों की तेजी के साथ 41345 पर और निफ्टी 53 अंकों की तेजी के साथ 12179 पर ट्रेड कर रहा था।

सेंसेक्स पर एक्सिस बैंक, पावरग्रिड, एसबीआई, आईसीआईसीआई बैंक, भारती एयरटेल, रिलायंस, एलटी, बजाज फाइनैंस, मारुति के शेयरों में अच्छी तेजी रही। सेंसेक्स पर केवल अल्ट्रा सीमेंट, टीसीएस, टाइटन, कोटक बैंक के शेयर ही लाल निशान में रहे।

बीएसई पर कोल इंडिया, एक्सिस बैंक, बीपीसीएल, एसबीआई, पावरग्रिड के शेयर टॉप गेनर्स थे तो निफ्टी पर यस बैंक, विप्रो, इन्फ्राटेल, ब्रिटेनिया और कोटक बैंक के शेयरों में सर्वाधिक गिरावट रही।