देश के 125 करोड़ से ज्यादा लोगों के पास अब आधार

0
905

नई दिल्ली। यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) द्वारा 2010 में आधार प्रोजेक्ट के लागू किए जाने के एक ही दशक में रिजस्ट्रेशन की संख्या 125 करोड़ का आंकड़ा पार कर गई है। इसका मतलब यह है कि देश के 125 करोड़ से ज्यादा लोगों के पास अब 12 अंकों का आधार अंक है।

सरकारी दस्तावेजों की मानें तो आधार कार्ड का इस्तेमाल बढ़ गया है। अब लोग आधार कार्ड को प्राथमिक पहचान पत्र के तौर पर इस्तेमाल कर रहे हैं। यूआईडीएआई ने एक बयान जारी करके बताया कि आधार आधारित ऑथेंटिकेशन सिस्टम को अब तक 37 हजार करोड़ से ज्यादा बार इस्तेमाल किया गया है। यूआईडीएआई के पास रोजाना तकरीबन 3 करोड़ ऑथेंटिकेशन रिक्वेस्ट आती हैं।

रोजाना मिलती हैं 3-4 लाख अपडेट रिक्वेस्ट
यूआईडीएआई ने यह भी कहा कि नागरिक आधार कार्ड में अपनी सारी जानकारी अपडेट रखने में भी जागरूकता दिखाते हैं। यूआईडीएआई ने इस शुक्रवार तक 331 करोड़ सफल आधार अपडेट किए हैं। यह बायोमीट्रिक और डेमोग्राफिक दोनों तौर पर किए गए हैं। फिलहाल यूआईडीएआई को रोजाना 3-4 लाख अपडेट रिक्वेस्ट मिलती हैं।