मुंबई। मंगलवार को शेयर बाजार के कारोबार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई। हालांकि, बढ़त मामूली रही। BSE बेंचमार्क सेंसेक्स 41.85 अंक ऊपर 41,684.51 पर और NSE निफ्टी 2 अंकों से कम की बढ़त जोड़कर 12,269.25 पर खुला। सेंसेक्स पर टाइटन और मारुति के शेयरों में तेजी देखने को मिली।
शुरुआती घंटे के कारोबार में सेंसेक्स में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है, इंडेक्स 41,702 के हाई तक जाकर करीब 50 अंक नीचे कारोबार कर रहा है। सुबह 9 बजकर 58 मिनट पर सेंसेक्स महज 1.27 अंक की बढ़त के साथ 41,643.93 पर और निफ्टी करीब 3 अंक ऊपर 12,265.65 पर देखा गया।
शुरुआती कारोबर में सेंसेक्स के जिन शेयरों में सबसे ज्यादा बढ़त देखने को मिल रही है उनमें इंडसइंड बैंक, ओएनजीसी, महिंद्रा ऐंड महिंद्रा, हीरो मोटोकॉर्प और एशियन पेंट्स हैं। वहीं, गिरने वाले शेयरों में एचसीएल टेक, टेक महिंद्रा, एचडीएफसी बैंक, ऐक्सिस बैंक और टीसीएस सबसे आगे हैं।
निफ्टी की बात करें तो यहां टॉप गेनर्स में जी लिमिटेड, इंडसइंड बैंक, यस बैंक, ओएनजीसी और सिप्ला। दूसरी तरफ एचसीएल टेक, टेक महिंद्रा, ऐक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक और विप्रो 5 प्रमुख लूजर्स हैं।