फोल्डेबल स्मार्टफोन Moto Razr 2019 जल्द भारत में होगा लॉन्च

0
732

नई दिल्ली। स्मार्टफोन मेकर कंपनी मोटोरोला (Motorola) अपने पहले मुड़ने वाले फोन मोटो रेजर 2019 (Moto Razr 2019) को भारत में जल्द ही लॉन्च करने वाली है। कंपनी ने मोटो रेजर की भारत में लॉन्चिंग को लेकर एक टीजर जारी किया है, लेकिन इसमें लॉन्चिंग डेट (तारीख) का खुलासा नहीं हुआ है।

कंपनी इस फोन को दिसंबर के अंत तक भारतीय बाजार में उतारेगी। मोटो रेजर कंपनी का पहला मुड़ने वाला स्मार्टफोन है, जिसको क्लैमशेल डिजाइन मिला है। साथ ही यूजर्स को इस फोन में कैमरा और दमदार प्रोसेसर का सपोर्ट मिलेगा। इससे पहले कंपनी ने इस फोन को ग्लोबल लेवल पर पेश किया था।

संभावित कीमत
मीडियो रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी मोटो रेजर 2019 स्मार्टफोन की भारत में कीमत एक लाख रुपये के आसपास रखेगी। वहीं, कंपनी ने इससे पहले इस फोन को अमेरिका में 1,499 डॉलर (1,05,988 रुपये) प्राइस टैग के साथ उतारा था।

Moto Razr 2019 की स्पेसिफिकेशन
कंपनी ने इस फोन में clamshell और फ्लिप फोन का डिजाइन दिया है। साथ ही यूजर्स को इस फोन में 6.2 इंच का ओएलईडी डिस्प्ले मिलेगा, जिसका रिजॉल्यूशन 876×2142 पिक्सल है। मुड़ने के बाद इस फोन की स्क्रीन का साइज 2.7 इंच का हो जाएगा। यूजर्स इस डिस्प्ले से सेल्फी, नोटिफिकेशन और म्यूजिक कंट्रोल कर सकेंगे। बेहतर परफॉर्मेंस के लिए ऑक्टा-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 710 एसओसी और छह जीबी रैम का सपोर्ट दिया गया है।

Moto Razr 2019 का कैमरा
मोटोरोला ने इस फोन में 16 मेगापिक्सल का प्राइमरी शूटर कैमरा दिया है। इसके साथ ही फोन में नाइट विजन मोड का फीचर दिया गया है, जिससे यूजर्स रात में शानदार फोटोग्राफी कर सकेंगे। यूजर्स को इसमें एआई (आर्टिफिशियल इंटेंलिजेंस) तकनीक का सपोर्ट भी मिलेगा। वहीं, दूसरी तरफ यूजर्स पांच मेगापिक्सल वाले फ्रंट कैमरा से बेहतरीन सेल्फी क्लिक कर सकेंगे। इसके लिए को फोन को फोल्ड नहीं करना पड़ेगा।

कनेक्टिविटी और बैटरी
कंपनी ने इस फोन में 4G एलईटी, ब्लूटूथ 5.0, वाई-फाई, जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए हैं। इसके अलावा यूजर्स को 2,510 एमएएच की बैटरी मिलेगी, जो 15 वॉट फास्ट चार्जिंग फीचर से लैस है। वहीं, मोटोरोला रेजर एंड्रॉयड 9.0 पाई ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा।