UGC NET Exam 2019 आज से शुरू, जानिए काम की बातें

0
1204

नई दिल्ली। नैशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) देश भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर 2 से 6 दिसंबर, 2019 तक राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (नेट) का आयोजन करेगी। नेट के एग्जाम में दो पेपर होते हैं। दोनों पेपरों में वास्तुनिष्ठ और बहुविकल्पीय सवाल होंगे।

परीक्षा का आयोजन दो शिफ्ट में होगा। पहली शिफ्ट सुबह के 09.30 बजे से लेकर दोपहर बाद 12.30 बजे तक होगी और दूसरी शिफ्ट दोपहर बाद 02.30 बजे शुरू होगी और 05.30 बजे समाप्त होगी। परीक्षा कुल तीन घंटे की होगी।

परीक्षा केंद्र पर पहली शिफ्ट के लिए सुबह के 07.30 बजे से लेकर सुबह के 08.30 बजे तक जा सकेंगे और दोपहर बाद वाली शिफ्ट के लिए 12.30 बजे से लेकर 1.30 बजे तक। सुबह की शिफ्ट के लिए परीक्षा कक्ष में 8.45 से लेकर 9 बजे तक और दोपहर बाद वाली शिफ्ट के लिए 1.45 बजे से लेकर 2 बजे तक जाने की अनुमति होगी। परीक्षक द्वारा निर्देश देने का समय सुबह की शिफ्ट के लिए 9.15 बजे से लेकर 9.25 बजे तक और दोपहर बाद वाली शिफ्ट के लिए 2.15 बजे से लेकर 2.25 बजे तक होगा।

नेट ऐडमिट कार्ड 2019
कैंडिडेट्स के लिए परीक्षा केंद्र पर नेट का ऐडमिट कार्ड लाना अनिवार्य होगा। ध्यान दें कि किसी भी कैंडिडेट्स को ऐडमिट कार्ड के बगैर परीक्षा नहीं देने दिया जाएगा। ऐडमिट कार्ड में तारीख, समय और परीक्षा केंद्र के नाम का उल्लेख होगा।

परीक्षा केंद्र पर साथ ले जाएं ये दस्तावेज

  1. एनटीए की वेबसाइट से डाउनलोड किए गए ऐडमिट कार्ड की प्रिंट कॉपी
  2. एक पासपोर्ट साइज फोटो। फोटो वही होना चाहिए जो ऑनलाइन ऐप्लिकेशन फॉर्म में अपलोड किया है। परीक्षा के दौरान फोटो को अटेंडेंस शीट में दी गई जगह में चिपकाना होगा।
  3. कोई भी अधिकृत फोटो आईडी जैसे पैन कार्ड/ड्राइविंग लाइसेंस/वोटर आईडी/पासपोर्ट/आधार कार्ड (फोटो केसाथ)/आधार एनरोलमेंट नंबर/राशन कार्ड
  4. फोटो आईडी पर वही नाम होना चाहिए जो ऐडमिट कार्ड पर हो
  5. अगर पीडब्ल्यूडी श्रेणी के तहत छूट का दावा किया हो तो सक्षम अधिकारी द्वारा जारी पीडब्ल्यूडी सर्टिफिकेट