Tata Nexon EV एक बार चार्ज में चलेगी 300 किलोमीटर, जानिए खासियत

0
1409

नई दिल्ली। ऑटोमोबाइल निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने कन्फर्म कर दिया है कि Nexon EV का वर्ल्ड प्रीमियर 17 दिसंबर को मुंबई में होगा। पहले इस कार का डेब्यू 16 दिसंबर के लिए तय किया गया था। अब कंपनी ने अपने शेड्यूल में बदलाव किया है। यह कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक SUV है। जो एक बार चार्ज में 300 किलोमीटर चलेगी। इसके कई टीजर कंपनी शेयर कर चुकी है, जिससे इलेक्ट्रिक नेक्सॉन के बारे में कुछ डीटेल्स सामने आए हैं।

रिपोर्ट्स में कहा गया है कि Nexon EV का जो वर्जन शोरूम पहुंचेगा, वह नेक्सॉन के फेसलिफ्ट वर्जन पर आधारित होगा। कीमत के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन उम्मीद है कि इसकी कीमत 15 से 17 लाख रुपये होगी।

कार में क्या नया ?
स कार को भारत में भी कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। कार में नया बोनट और फ्रंट बंपर डिजाइन दिया गया है। कार में नए प्रोफाइल के साथ फॉग लैंप क्लस्टर्स दिए गए हैं। कार में टाटा हैरियर की तरह स्लिम ग्रिल्स दिए गए हैं। इस कार में DRLs के साथ नए हेडलाइट्स दी गई हैं। यह कार अक्टूबर 2020 से लागू होने वाले पडैस्ट्रियन प्रटेक्शन नॉर्म्स यानी पैदल यात्रियों की सुरक्षा से जुड़े नियम के साथ कंपैटिबल होगी।

जिप्ट्रॉन ईवी टेक्नॉलजी
हालांकि यह कार दिखने में काफी हद तक मौजूदा मॉडल की तरह ही होगी लेकिन कार में नए अलॉय वील्ज दिए जा सकते हैं और कार के रियर लुक में भी मामूली बदलाव देखने को मिल सकते हैं। यह कार जनवरी से मार्च के बीच शोरूम तक पहुंच सकती है। कार में टाटा की जिप्ट्रॉन ईवी टेक्नॉलजी का इस्तेमाल भी किया गया है। जिसमें परमानेंट AC मोटर का इस्तेमाल किया जाता है। यह इलेक्ट्रिक वीइकल IP67 रेटेड लिक्विड-कूल्ड बैटरी से पावर लेता है, जो कि वाटरप्रूफ और डस्टप्रूफ दोनों है।

कनेक्टेड कार
इलेक्ट्रिक नेक्सॉन 30 से ज्यादा कनेक्टेड फीचर्स के साथ आएगी। इनमें लोकेशन बेस्ड सर्विसेज, वीइकल से जुड़े अहम आंकड़े, अलर्ट ऐंड नोटिफिकेशन और सेफ्टी ऐंड सिक्यॉरिटी फीचर्स शामिल होंगे। हालांकि, यह देखने वाली बात होगी कि नेक्सॉन इलेक्ट्रिक में वेन्यू (Venue) की तरह रिमोट स्टार्ट/स्टॉप और क्लाइमेट कंट्रोल फंक्शन मिलते हैं या नहीं। साथ ही, ये फीचर ICE Nexon में उपलब्ध कराए जाते हैं या नहीं।

300 किमी की रेंज
टाटा मोटर्स का दावा है कि बैटरी पैक को 10 लाख किलोमीटर तक के लिए टेस्ट किया गया है। साथ ही, इस पर 8 साल की स्टैंडर्ड वॉरंटी है। साथ ही, बैटरी फास्ट चार्जिंग को सपॉर्ट करती है। कंपनी का दावा है कि सिंगल चार्ज में एडवांस्ड लिथियम-ऑयन बैटरी करीब 300 किलोमीटर की रेंज ऑफर करेंगी। फिलहाल, 13 शहरों में टाटा मोटर्स के 85 चार्जर हैं और कंपनी इसे बढ़ाकर 300 करना चाहती है।