नई दिल्ली। दुनिया का पहला 5G कनेक्टेड टायर पेश हो गया है। इसे Pireli कंपनी ने बनाया है। टायर में एक सेंसर लगाया गया है, जो टायर और रोड से जुड़ी सारी डिटेल ड्राइवर और अन्य लोगों के साथ साझा करेगा। कंपनी ने इसे साइबर टायर नाम दिया है। कंपनी की दावा है कि इससे सड़क दुर्घटनाओ को रोकने में मदद मिलेगी।
कंपनी की तरफ से पेश किए गए प्रेजेंटेशन में बताया कि एक कार की जानकारी दूसरे कार के चालक तक आसानी से पहुंच जाएगी और कार में लगे लगा ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम एक्सीडेंट होने से पहले कार को रोक देगा।
ऐसे में दुर्घटना नहीं हो सकेगी। दुर्घटना के आलावा रोड कंडीशन के बारे में भी जानकारी मिल सकेगी। साइबर टायर में सेंसर इनबिल्ट होगा, जो सड़क पर मौजूद खतरों, सड़क की ग्रिप और सड़क पानी और धूल की जानकारी देती रहेगा। 5जी टायर ड्राइवरलेस कार के लिए काफी अहम साबित हो सकता है।