नई दिल्ली। घरेलू शेयर बाजारों में लगातार दो सत्रों से चली आ रही तेजी कारोबारी सप्ताह के पहले दिन थम गई। सोमवार को बंबई स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 72 अंकों की गिरावट के साथ 40,248 अंकों पर बंद हुआ।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का 50 शेयरों का संवेदी सूचकांक निफ्टी 1 अंक की गिरावट के साथ 11,894 अंक पर जाकर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 40,502 का उच्चतम और 40,221 अंकों का निम्नतम स्तर छुआ।
इसी प्रकार से निफ्टी का 11,946 अंकों का उच्चतम और 11,867 अंकों का निम्नतम स्तर रहा। सेंसेक्स में मेटेरियल, एनर्जी, एफएमसीजी, ऑटो और आईटी सेक्टर के शेयरों में बिकवाली का माहौल रहा।