नयी दिल्ली। केंद्र और राज्य सरकारों के विभिन्न विभागों द्वारा माल एवं सेवाओं की जाने वाली खरीद को सरकारी ई-वाणिज्य पोर्टल जीईएम से करने पर करदाताओं के धन को बचाने में मदद मिलेगी। केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज यह बात कही।
निर्मला ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकारें हर साल 83 हजार 775 लाख करोड़ से अधिक माल एवं सेवाओं की खरीद करते हैं।यदि सरकार की माल एवं सेवाओं की खरीद पर इतनी बड़ी मात्रा में करदाताओं के पैसे खर्च किए जा रहे हैं तो फिर एक खुली और पारदर्शी प्रक्रिया की आवश्यकता है और इसलिए जीईएम जैसे मंच को लाया जाना नितांत आवश्यक है।
उन्होंने यह बात यहां जीईएम पर सरकारी खरीद और बिक्री करने वालों के लिए एक राष्ट्रीय परामर्श कार्यशाला के दौरान कही। निर्मला ने कहा कि यदि हम इस पारदर्शतिा के चलते 83 हजार 775 लाख करोड़ का मात्र 10% भी बचा लेते हैं तो यह सरकारी खजाने के लिए एक बड़ी बचत होगी।