नई दिल्ली। Reliance Jio अपने सब्सक्राइबर बेस को बढ़ाने के लिए लगातार नए-नए प्लान ला रहा है। जियो के डेटा प्लान ने कंपनी को मार्केट लीडर बनने में काफी मदद की है। यूजर्स की बात करें तो उन्हें भी वही प्लान ज्यादा आकर्षित करते हैं जिनमें सस्ते दामों में ज्यादा डेटा ऑफर किया जाता है। जियो के प्रीपेड पोर्टफोलियो में इस वक्त कई ऐसे प्लान मौजूद हैं जिनमें दूसरों के मुकाबले अधिक डेटा मिलता है। तो अगर आप भी जियो का कोई ऐसा प्लान लेना चाहते हैं, जिसमें आपको डेटा खत्म होने की चिंता न हो तो हम आपको ऐसे टॉप 5 प्लान्स के बारे में बता रहे हैं।
जियो का 444 रुपये वाला ऑल-इन-प्लान
जियो ने इस प्लान को हाल में लॉन्च किया है। इस प्लान को कंपनी ने आईयूसी चार्ज लागू करने के बाद उपलब्ध कराया है। प्लान में मिलने वाले बेनिफिट यूजर्स को काफी पसंद आ सकते हैं। इस प्लान में कंपनी रोज 2जीबी डेटा ऑफर कर रही है। 84 दिन की वैलिडिटी के साथ आने वाले इस प्लान में जियो नेटवर्क के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग फ्री है। वहीं, दूसरे नेटवर्क्स पर कॉल करने के लिए प्लान में 1000 IUC मिनट दिया जा रहा है। आईयूसी 6 पैसे प्रति मिनट की दर से चार्ज किया जाता है। प्लान में डेली 100 फ्री एसएमएस भी मिलते हैं। पेटीएम से इस प्लान को रिचार्ज कराने पर अभी यूजर्स को 44 रुपये का डिस्काउंट भी ऑफर किया जा रहा है।
जियो का 299 रुपये वाला प्लान
जियो के इस प्लान में डेली 3जीबी डेटा ऑफर किया जा रहा है। प्लान की वैलिडिटी 28 दिन है। कॉलिंग की बात करें तो जियो नेटवर्क्स के लिए अनलिमिटेड फ्री आउटगोइंग कॉलिंग मिलती है। वहीं, दूसरे नेटवर्क्स पर कॉल करने के लिए IUC टॉप-अप कराना होगा। बता दें कि IUC टॉप-अप वाउचर 10 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ आता है। इस प्लान में यूजर्स को डेली 100 फ्री एसएमएस भी दिया जाता है।
जियो का 399 रुपये वाला प्लान
84 दिन की वैलिडिटी के साथ आने वाले इस प्लान में यूजर्स को रोज 1.5जीबी डेटा ऑफर किया जा रहा है। इसके साथ प्लान में जियो नेटवर्क्स के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग फ्री दी जा रही है। हालांकि, दूसरे नेटवर्क्स पर कॉल करने के लिए यूजर्स को IUC टॉप-अप वाउचर से रिचार्ज कराना होगा। प्लान को सब्सक्राइब कराने वाले यूजर्स को डेली 100 फ्री एसएमएस भी मिलता है।
जियो का 498 रुपये वाला प्लान
जियो के इस प्लान में 91 दिन की वैलिडिटी मिलती है। प्लान में डेली 2जीबी डेटा ऑफर किया जा रहा है। यह प्लान यूजर्स को जियो नेटवर्क के लिए फ्री कॉलिंग ऑफर करता है। दूसरे नेटवर्क्स पर कॉल करने के लिए IUC टॉप-अप कराना होगा। प्लान डेली 100 फ्री एसएमएस के साथ आता है।
जियो का 1,699 रुपये वाला प्लान
अगर आप लॉन्ग टर्म प्लान लेने का सोच रहे हैं तो जियो का यह प्लान आपके लिए किफायती और फायदेमंद है। प्लान 365 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है और इसमें यूजर्स को रोज 1.5जीबी डेटा मिलता है। बाकी प्लान्स की तरह इसमें भी 100 डेली फ्री एसएमएस के साथ जियो नेटवर्क्स के लिए फ्री कॉलिंग मिलती है। दूसरे नेटवर्क्स पर कॉल करने के लिए IUC रिचार्ज जरूरी है।