चंद्रयान-2 ने भेजी चांद की 3डी इमेज, देखिए

0
655

नई दिल्ली। चंद्रयान-2 के टेरिन मैपिंग कैमरा ने चांद की एक 3डी तस्वीर भेजी है। ये तस्वीरें करीब 100 किलोमीटर ऑर्बिट से लीग गई हैं। इस तस्वीर में चांद पर मौजूद गड्ढों, लावा ट्यूब (भविष्य में इन्हीं जगहों पर जीवन की संभावनाएं हैं), रिलेस (लावा ट्यूब के फट जाने से उत्पन्न हुई जगह) के साथ कई ऐसी चीजें इन तस्वीरों में हैं, जो भविष्य की रिसर्च के लिए काफ मददगार साबित हो सकती हैं।

यहां देखें चांद से भेजी गई तस्वीरें…