अमेरिका-चीन ट्रेड डील की संभावना से बाजार उछले, सेंसेक्स में 244 अंक की बढ़त 

0
607

नई दिल्ली। अमेरिका और चीन के बीच व्यापार समझौते होने की संभावना के कारण एशियाई बाजारों में आई तेजी की बदौलत घरेलू शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के पहले दिन सोमवार को बढ़त के साथ हरे निशान में खुले।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 158 अंकों की तेजी के साथ 40,323 अंकों पर खुला। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का 50 शेयरों का संवेदी सूचकांक निफ्टी 30 अंकों की तेजी के साथ 11,929 अंकों पर खुला।

सुबह 9.24 बजे सेंसेक्स 244 अंकों की तेजी के साथ 40,409 अंकों पर और निफ्टी 83 अंकों की तेजी के साथ 11,973 अंकों पर कारोबार कर रहे हैं। सेंसेक्स में बैंकिंग, मेटल, आईटी, टेक, ऑयल एंड गैस समेत अधिकांश सेक्टर बढ़त के साथ हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं।