सुपरस्टार रजनीकांत को मिलेगा आइकॉन ऑफ द गोल्डन जुबली अवॉर्ड

0
1014

मुंबई। सुपरस्टार रजनीकांत को 50वें भारतीय इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में आइकॉन ऑफ द गोल्डन जुबली आईएफएफआई 2019 अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा। शनिवार को केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने इसका ऐलान किया। फेस्टिवल 20 से 28 नवंबर के बीच गोवा में होगा।

रजनीकांत अब तक करीब 160 फिल्मों में काम कर चुके हैं। उन्होंने तमिल फिल्म अपूर्व रागंगल (1975) से एक्टिंग डेब्यू किया था। वे आखिरी बार तमिल फिल्म पेट्टा में नजर आए थे, जो इसी साल जनवरी में रिलीज हुई थी। रजनी की अगली फिल्म दरबार अगले साल 15 जनवरी को रिलीज होगी। बॉलीवुड में उन्होंने अंधा क़ानून, भगवान दादा, चालबाज, हम, इंसानियत के देवता और फूल बने अंगारे जैसी फिल्मों में काम किया।

पद्म विभूषण से सम्मानित हो चुके हैं
भारत सरकार रजनीकांत को पद्म भूषण और पद्म विभूषण से सम्मानित कर चुकी है। उन्हें 2014 में गोवा में इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में सेनेटरी अवॉर्ड फॉर इंडियन फिल्म पर्सनैलिटी ऑफ द ईयर से सम्मानित किया गया था।