दीवाली पर यूं रहेगी ट्रैफिक व्यवस्था, दुकानों के आगे खड़े नहीं करेंगे वाहन

0
660

कोटा। दीपावली के त्योहार को देखते हुये कोटा व्यापार महासंघ के अध्यक्ष क्रांति जैन, महासचिव अशोक माहेश्वरी, उपाध्यक्ष काका हरविन्दर सिंह, यातायात पुलिस इन्सपेक्टर नीरज गुप्ता एवं व्यापारियों के साथ एक बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें ट्राॅफिक पुलिस इन्सपेक्टर नीरज गुप्ता ने दीपावली क त्यौहार पर यातायात विभाग द्वारा बाजारों की गई यातायात व्यवस्था के बारे में विस्तृत चर्चा की।

कोटा व्यापार महासंघ के अध्यक्ष क्रांति जैन एवं महासचिव अशोक माहेश्वरी ने चर्चा के बाद सभी व्यापारियों को आह्वान किया कि वह मुख्य बाजारों में अपनी दुकानों का दायरा सीमित रखें, जिससे ग्राहकों एवं आमजन की आवाजाही सुगम हो सके। व्यापारी अपने स्वयं के वाहनों को अपने प्रतिष्ठान के बाहर खड़ा नहीं करे।

उनको चिन्हित पार्किग स्थल या ऐसी जगह खड़ा करें, जहां से यातायात बाधित न हो और ग्राहकों को भी आने-जाने में कोई दिक्कत न हो। उन्होंने कहा कि हमारे सभी व्यापारिक संगठन एवं व्यापारी दीपावली जैसे बड़े त्यौहार पर यातायात पुलिस को पूर्ण सहयोग करने के लिये तैयार हैं।

ट्राॅफिक इन्सपेक्टर नीरज गुप्ता ने व्यापार महासंघ द्वारा शहर की ट्राॅफिक व्यवस्था को सुगम बनाने के लिये दिये जा रहे सहयोग के लिये आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि हम यातायात पुलिस के साथ बैठकर शहर के यातायात की विस्तृत योजना बनायेगें, जिससे शहर के यातायात में किसी भी प्रकार की रुकावट नहीं होगी।