नई दिल्ली। टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने Glanza (ग्लैंजा) प्रीमियम हैचबैक का नया एंट्री-लेवल वेरियंट लॉन्च किया है। यह नया वेरियंट G-MT है। दिल्ली में इसकी एक्स-शोरूम कीमत 6.98 लाख रुपये है। टोयोटा Glanza, मारुति सुजुकी बलेनो पर बेस्ड है। टोयोटा ने नए G-MT वेरियंट की बुकिंग लेना शुरू कर दिया है। कंपनी ने बताया है कि 6 जून को लॉन्च के बाद से भारत में इस प्रीमियम हैचबैक की 11,000 से ज्यादा कारें बिकी हैं।
21 किलोमीटर/लीटर से ज्यादा के माइलेज का दावा
टोयोटा Glanza कैफे व्हाइट, स्पोर्टिन रेड, इंस्टा ब्लू, गेमिंग ग्रे और एन्टाइसिंग सिल्वर कलर ऑप्शन में मिल रही है। इंडियन मार्केट में टोयोटा ग्लैंजा का मुकाबला मारुति सुजुकी बलेनो, Hyundai i20 और होंडा जैज से है। टोयोटा ग्लैंजा G-MT वेरियंट में BS 6 कंप्लायंट 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है, इसमें 5 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स है। इंजन 6,000 rpm पर 82.9 PS का पीक पावर और 4,200 rpm पर 113 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। टोयोटा ने ग्लैंजा G-MT वेरियंट के लिए 21.01 किलोमीटर प्रति लीटर के माइलेज का दावा किया है।
नई टोयोटा ग्लैंजा G-MT स्टैंडर्ड 3 साल/1 लाख किलोमीटर की वॉरंटी के साथ आती है, जिसे 5 साल/2.20 लाख किलोमीटर तक एक्सटेंड किया जा सकता है। साथ ही, इसमें आपको टोयोटा ओनरशिप एक्सपीरियंस, Q-सर्विस ऐप यूटिलाइजेशन और टोयोटा कनेक्ट फैसिलिटीज भी मिलता है। ग्लैंजा G-MT वेरियंट लाइट गाइड के साथ LED प्रोजेक्टर हेडलैम्प्स, LED रियर कॉम्बिनेशन लैप्स, 16 इंच डायमंड-कट एलॉय वीइल्स, बॉडी कलर बंपर, रियर रूफ एंटीना जैसे फीचर के साथ आई है।
ग्लैंजा में दिए गए हैं ड्यूल फ्रंट एयरबैग्स
अगर सेफ्टी फीचर की बात करें तो टोयोटा ग्लैंजा में ड्यूल फ्रंट एयरबैग्स, EBD के साथ ABS, ड्राइवर ऐंड को-ड्राइवर सीट बेल्ट रिमाइंडर, रिवर्स पार्किंग असिस्ट सेंसर, फ्रंट फॉग लैंप्स, इसोफिक्स, एंटी-पिंच ड्राइवर पावर विंडो, स्पीड-सेंसिंग ऑटो डोर लॉक, हाई स्पीड वॉर्निंग जैसे फीचर हैं।