नई दिल्ली। Tecno Camon 12 Air स्मार्टफोन भारत में लॉन्च हो गया। इस फोन की हाईलाइट इसका पंचहोल डिस्प्ले वाला कैमरा है। कंपनी ने इसे ‘डॉट इन डिस्प्ले’ नाम दिया गया है। कंपनी का दावा है कि ऑफलाइन मार्केट में यह पंचहोल डिस्प्ले वाला सबसे सस्ता फोन है। इसके अलावा इस फोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप, मीडिया टेक हीलियो P22 SoC, 4GB रैम जैसे फीचर्स से लैस है। फोन 4000mAh की दमदार बैटरी से लैस है।
कीमत :भारत में इस फोन की कीमत 9,999 रुपये है। यह फोन ऑफलाइन स्टोर्स पर उपलब्ध है। फोन बे ब्लू और स्टेलर पर्पल कलर में उपलब्ध है।
पंचहोल डिस्प्ले वाला सबसे सस्ता फोन
कंपनी का दावा है कि यह फोन ऑफलाइन बाजार में उपलब्ध सबसे सस्ता स्मार्टफोन है जिसमें पंचहोल डिस्प्ले दिया गया है। कंपनी ने भारत में फेस्टिव सीजन में अपनी जगह बनाकर 10 हजार से कम कीमत वाले सेगमेंट में टॉप 5 में शामिल होने का लक्ष्य तय किया है।
स्पेसिफिकेशंस :यह स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 10 पर रन करता है। फोन में 6.65 इंच एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है। फोन में 20:9 का आस्पेक्ट रेशियो दिया गया है। फोन में ऑक्टाकोर मीडियाटेक हीलियो P22 प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 4GB के साथ 64 GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है। फोन में 16MP का प्राइमरी सेंसर दिया गया है। फोन में सेल्फी कैमरा 8MP का दिया गया है। फोन में कनेक्टिविटी के लिए 4G VoLTE, Wi-Fi 802.11 b/g/n, ब्लूटूथ v5.0, and GPS/ A-GPS जैसे फीचर्स दिए गए हैं।