कोटा। प्रसिद्ध भजन गायक कुमार विशु ने रविवार रात को चंबल तट स्थित कोटा में लोगों को मां की भेंटें सुनाकर निहाल कर दिया। इस दौरान निकाली गई मनमोहक झांकियों व भजनों ने भी भारी जनसमूह को मुरीद बनाया। कुमार विशु रविवार रात कोटा के 126 वें रियातसकालीन दशहरा मेला 2019 के उपलक्ष्य में नगर निगम कोटा की ओर से किशोरपुरा आशापुरा माताजी मंदिर परिसर में हुए जागरण में भजनों की सरिता बहा रहे थे।
कुमार विशु ने अपनी सुरीली आवाज का ऐसा जादू बिखेरा की लोग रात भर भजनों मंत्रमुग्ध होकर झूमते रहे। जागरण से पूर्व साढ़े पूजा-अर्चना की गई। मुख्य कलाकार कुमार विशु ने मंच संभाला और कभी प्यासे को पानी पिलाया नहीं…, झंडे वाली मां…, कलियुग बैठा मार कुंडली…. व भला किसी का कर न सको…. आदि भजन गाकर माहौल को भक्तिमय बना दिया। देर रात तक उन्होंने ऐसा समां बांधा कि लोग अपने-अपने स्थानों पर ही तालियां बजाकर झूमते रहे।
इस दौरान मंच से सह कलाकारों ने भी पंजाबी और हिंदी में मां की भेंटे गाकर सभी को झूमने के लिए मजबूर किया। इस दौरान शिव तांडव, शिरड़ी बाबा, मां काली, राम-लक्ष्मण सहित विभिन्न मनमोहक झांकियां भी आकर्षक रही।
मेला अधिकारी व उपायुक्त कीर्ति राठौड़ ने बताया कि जागरण कार्यक्रम का पूर्व महापौर सुमन श्रृंगी, नागरिक सहकारी बैंक कोटा के अध्यक्ष राजेश बिरला व पूर्व उप महापौर योगेंद्र खींची ने विधिवत शुभारंभ किया।
महापौर महेश विजय, नेता प्रतिपक्ष अनिल सुवालका, निगम आयुक्त वासुदेव मालावत, उपायुक्त राजपाल सिंह, ममता तिवारी, एसी प्रेमशंकर शर्मा, राकेश शर्मा, सहायक मेला अधिकारी प्रशांत भारद्वाज, मुख्य लेखाधिकारी संजय जैन, मेला समिति सदस्य पार्षद महेश गौतम लल्ली, भगवान स्वरूप गौतम ने अतिथियों व कलाकारों का सम्मान किया।