नई दिल्ली। इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (आईआरसीटीसी) के प्रारंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को 111.91 गुने की बोली मिली। गुरुवार को आईपीओ का आखिरी दिन था। इससे पहले निवेश और लोक परिसंपत्ति प्रबंधन विभाग (दीपम) ने गुरुवार को एक ट्वीट में कहा था कि आईपीओ को 111 गुना बोली मिली।
दीपम ने ट्वीट में कहा कि इस आईपीओ के जरिये सरकार ने कंपनी में अपनी 12.6 फीसदी हिस्सेदार बेची है। ट्वीट में यह भी कहा गया कि यह चालू वित्त वर्ष में शेयर बाजार में सूचीबद्ध होने वाली केंद्र सरकार की दूसरी कंपनी (सीपीएसई) होगी। इस आईपीओ में कंपनी ने दो करोड़ शेयर बिक्री के लिए रखे थे, जबकि बोली 225 करोड़ शेयरों के लिए मिली। इस आईपीओ से कंपनी को करीब 645 करोड़ रुपए मिलने का अनुमान है।
315-320 रुपए प्रति शेयर का था प्राइस रेंज
इस आईपीओ में प्रति शेयर 315-320 रुपए का प्राइस रेंज रखा गया है। इस आईपीओ में 1.60 लाख शेयर योग्य कर्मचारियों के लिए आरक्षित रखे गए हैं। आईपीओ के साथ 2.01 करोड़ शेयर ऑफर फॉर सेल के तहत पेश किए गए। यस सिक्युरिटीज (इंडिया), एसबीआई कैपिटल मार्केट्स और आईडीबीआई कैपिटल मार्केट्स एंड सिक्युरिटीज इस ऑफर को प्रबंधित कर रहे हैं।
योग्य संस्थागत निवेशकों ने 109 गुना बोली लगाई
मर्चेंट बैंकिंग सूत्रों के मुताबिक योग्य संस्थागत निवेशकों (क्यूआईबी) के लिए आरक्षित शेयरों की श्रेणी में 108.79 गुना, गैर-संस्थागत निवेशकों (एनआईआई) श्रेणी में 354.52 गुना और रिटेल निवेशक श्रेणी में 14.65 गुना बोली मिली।