मुंबई।अमेरिका में राजनीतिक अस्थिरता बढ़ने तथा अमेरिका-चीन के बीच व्यापार-वार्ता से लगी उम्मीदें क्षीण होने के बीच शुक्रवार को वैश्विक बाजारों में गिरावट का रुख रहा और इसका असर भारतीय सहित एशियायी बाजारों पर भी पड़ा और ज्यादातर प्रमुख सूचकांक गिरकर बंद हुए। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 167.17 अंक यानी 0.43 प्रतिशत गिरकर 38,822.57 अंक पर बंद हुआ।
कारोबार के दौरान इसमें 325 अंकों के दायरे में उतार-चढ़ाव हुआ। इसी तरह एनएसई का निफ्टी भी 58.80 अंक यानी 0.51 प्रतिशत गिरकर 11,512.40 अंक पर बंद हुआ। हालांकि सप्ताह के दौरान कुल मिला कर शेयर बाजारों में तेजी रही। सेंसेक्स पिछले सप्ताहांत की तुलना में कुल मिला कर 807.95 अंक यानी 2.12 प्रतिशत और निफ्टी में 238.20 अंक यानी 2.11 प्रतिशत की बढ़त पर रहा।
सेंसेक्स की कंपनियों में वेदांता, इंडसइंड बैंक, येस बैंक, टाटा स्टील, ओएनजीसी, टाटा मोटर्स, सन फार्मा, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टीसीएस और हीरो मोटोकॉर्प में 5.39 प्रतिशत तक की गिरावट हुई। हालांकि बजाज फाइनेंस, भारती एयरटेल, आईटीसी, रिलायंस इंडस्ट्रीज, कोटक बैंक और एनटीपीसी के शेयर 1.61 प्रतिशत तक मजबूत हुए।
कारोबारियों के अनुसार, अमेरिका और चीन के बीच व्यापार वार्ता के अगले दौर से लगी उम्मीदों के क्षीण होने तथा अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ महाभियोग संबंधी जांच शुरू होने से निवेशकों की धारणा प्रभावित हुई। एशियाई बाजारों में हांगकांग का हैंगसेंग, जापान का निक्की और दक्षिण कोरिया का कोस्पी गिरावट में रहे।
हालांकि चीन का शंघाई कंपोजिट बढ़त के साथ बंद हुआ। यूरोपीय बाजार शुरूआती दौर में मजबूती में चल रहे थे। कोटक सिक्योरिटीज के उपाध्यक्ष (पीसीजी शोध) संजीव जरबाड़े ने कहा, ‘‘पिछले सप्ताह कॉरपोरेट कर की दर घटाने की सरकार की घोषणा के बाद बाजार की धारणा सकारात्मक रही और इस सप्ताह सेंसेक्स दो प्रतिशत की बढ़त में रहा।
चीन और अमेरिका के बीच कायम व्यापारिक तनाव तथा अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ शुरू हुई जांच के कारण वैश्विक बाजार विशेषकर अमेरिकी बाजार सुस्त बने रहे।’’ उन्होंने कहा, ‘‘आने वाले समय में निवेशकों का ध्यान अमेरिका और चीन के बीच व्यापार वार्ता संबंधी प्रगति तथा कंपनियों के तिमाही परिणामों पर रहेगा।’’
बीएसई के समूहों में धातु, रियल्टी, हेल्थकेयर, वाहन, बेसिक मटीरियल्स, इंडस्ट्रियल्स, तेल एवं गैस, पूंजीगत वस्तुएं और यूटिलिटीज के सूचकांक 2.77 प्रतिशत तक की गिरावट में रहे। बीएसई का मिडकैप और स्मॉलकैप 0.81 प्रतिशत तक गिर गया। इस बीच रुपया दोपहर बाद के कारोबार में 20 पैसे की तेजी के साथ 70.67 रुपये प्रति डॉलर पर चल रहा था। कच्चा तेल बाजार में ब्रेंट क्रूड के निकटतम वायदा अनुबंध का भाव 0.33 प्रतिशत गिरकर 62.55 डॉलर प्रति बैरल पर चल रहा था।