कलेक्टर का आम जन से तीन दिवसीय कोटा महोत्सव को सफल बनाने का आह्वान
कोटा। Kota Festival 2024: जिला कलेक्टर डॉ. रविंद्र गोस्वामी की अध्यक्षता में कोटा महोत्सव की तैयारियों को लेकर शुक्रवार को कलेक्ट्रेट स्थित टैगोर सभागार में एक बैठक का आयोजन हुआ। बैठक में 200 से अधिक व्यापारिक, औद्योगिक, सामाजिक, एनजीओ, स्कूल, कोचिंग, स्काउट एवं क्लबों सहित कई संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने भाग लिया ।
कलेक्टर डॉ. रविंद्र गोस्वामी ने बताया कि कोटा महोत्सव को भव्य रूप दिए जाने के लिए पिछले एक माह से प्रयास चल रहे हैं, जिसमें सभी संस्थाओं का हमें भरपूर सहयोग मिला है। इसे ऐतिहासिक एवं भव्य बनाने के लिए शहर की सभी संस्थाओं ने दिल खोलकर सहयोग दिया है।
यह आयोजन जन-जन का महोत्सव बनता जा रहा है। जिससे पूरे शहर में उल्लास व उमंग का वातावरण बन गया है। आने वाले समय में ऐसे आयोजन कोटा की अर्थव्यवस्था को नई दिशा देंगे एवं रोजगार के साधन के लिए भी मिल का पत्थर साबित होंगे।
उन्होंने कोटा वासियों को आव्हान किया कि कोटा महोत्सव के तहत आयोजित सभी कार्यक्रमों में अपनी पूरी भागीदारी निभाकर कोटा महोत्सव को पूर्ण सफल बनाएं। तीन दिन तक सभी आम जन साफा पहने और कोटा का नाम देश व विश्व में रोशन करें।
बैठक में कोटा व्यापार महासंघ के महासचिव एवं होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान कोटा डिवीजन के अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी ने बताया कि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की प्रेरणा एवं कलेक्टर डॉ. रविन्द्र गोस्वामी के मार्गदर्शन से जिस तरह से कोटा महोत्सव के तीन दिवसीय समारोह मे बेहतरीन कार्यक्रमों का समावेश किया जा रहा है निश्चित ही कोटा की जनता को लुभाएंगे।
माहेश्वरी ने कहा कि पिछले दिनों कोटा की अर्थव्यवस्था को कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा है और यहां का रोजगार भी प्रभावित हुआ है। हम कोटा की अर्थव्यवस्था को किसी भी हालात में प्रभावित नहीं होने देंगे। इसके लिए पूरा शहर एक साथ खड़ा हो चुका है और जिस तरह से कोटा का जन-जन कोटा महोत्सव से जुड़ता जा रहा है, निश्चित ही यह महोत्सव ऐतिहासिक और भव्य होगा जिसकी गूंज पूरे राज्य देश और विश्व में होगी।
आने वाले समय में कोटा की विरासत पर्यटन, औद्योगिक और शैक्षणिक नगरी के रूप में पूरे देश में उभरेगी। उन्होंने कहा कि जिस तरह से व्यापार एवं उद्योग जगत ने सदैव अपनी संघर्षशीलता से इस शहर को कितनी बार गिरता और पड़ता महसूस किया है और कितनी बार उभरा है। कोटा महोत्सव के रूप में सभी आमजन 3 दिन तक साफा लगाकर हमारी एकता का संदेश देंगे। साफा लगाने के लिए पूरे शहर में जबरदस्त उत्साह है।
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर सीलिंग कृष्णा शुक्ला ने कोटा महोत्सव में आयोजित होने वाले सभी कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि इसमें कई राष्ट्रीय स्तर के कलाकार बुलाये जा रहे हैं। हेरिटेज वॉक, महाआरती, मैथिली ठाकुर की भजन संध्या के अलावा बेहतरीन सांस्कृतिक कार्यक्रम, फैशन शो, काइट शो, बैण्ड शो एवं लाफ्टर शो के साथ कई तरह की प्रतियोगिताएं, आतिशबाजी, चंबल रिवर फ्रंट, विजय श्री मन्च व किशोर सागर तालाब पर आयोजित की जाएगी।
कोटा महोत्सव के तहत 23 से 29 दिसंबर तक चंबल रिवर फ्रंट के वेस्ट साइड में प्रवेश पूर्णतया निशुल्क रहेगा और यहां पर बेहतरीन स्टॉल्स फूड कोर्ट, अमृता हॉट, औद्योगिक प्रदर्शनियां चालू रहेगी। सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा।
बैठक को कोटा व्यापार महासंघ के उपाध्यक्ष नंदकिशोर शर्मा, सचिव यश मालवीय, होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान कोटा डिवीजन के महासचिव संदीप पाडिया, पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष तरुमीत सिंह बेदी, हार्ट वाइज ग्रुप के अध्यक्ष डॉक्टर साकेत गोयल ने भी अपने विचार रखें ।