OnePlus 7 और 7Pro 4 हजार तक हुए सस्ते, जानिए कितनी हुई कीमत

0
696

नई दिल्ली। चीन की स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी वनप्लस ने इस साल लॉन्च हुए अपने दो स्मार्टफोन OnePlus 7 और OnePlus 7 Pro को सस्ता कर दिया है। घटी हुई कीमतों के साथ ये दोनों स्मार्टफोन ऐमजॉन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल में खरीदे जा सकेंगे। सेल की शुरुआत 29 सितंबर से हो रही है और यह 4 अक्टूबर तक चलेगी।

सेल में वनप्लस 7 पर 3000 रुपये की छूट दी जाएगी। इस छूट के बाद फोन की कीमत 32,999 रुपये से घटकर 29,999 रुपये हो गई है। वहीं, वनप्लस 7 प्रो को सेल में 48,999 रुपये की बजाय 44,999 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ उपलब्ध कराया जाएगा। इन फोन्स के टॉप-एंड वेरियंट पर क्या छूट मिलने वाली है इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है।

वनप्लस 7 और 7 प्रो के स्पेसिफिकेशन्स
स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो ये दोनों स्मार्टफोन क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 855 एसओसी प्रोसेसर पर काम करते हैं। दोनों ही डिवाइसेज को हाल में ऐंड्रॉयड 10 अपडेट मिला है। दोनों फोन के फ्रंट में बड़ा अंतर देखने को मिलता है। वनप्लस 7 जहां नॉच डिस्प्ले के साथ आता है, वहीं वनप्लस 7 प्रो में आपको फुलव्यू डिस्प्ले मिलता है। वनप्लस 7 का फ्रंट कैमरा नॉच के अंदर मौजूद है। वहीं, वनप्लस 7 प्रो में पॉप-अप सेल्फी कैमरा दिया गया है।

रियर कैमरे की बात करें को वनप्लस 7 में 48 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर के साथ ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। दूसरी तरफ वनप्लस 7 प्रो में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसका प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का है।

लॉन्च हुआ वनप्लस 7T
कंपनी ने 26 सितंबर को भारत में अपना एक और स्मार्टफोन OnePlus 7T भी लॉन्च कर दिया है। फोन की शुरुआती कीमत 37,999 रुपये रखी गई है। फोन में स्नैपड्रैगन 855+ दिया गया है। फोन का डिस्प्ले 90Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आता है। ऐंड्रॉयड 10 आउट-ऑफ-द-बॉक्स ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करने वाले इस फोन में फटॉग्रफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है।