Maruti Baleno RS पर एक लाख रुपये का डिस्काउंट, जानें नई कीमत

0
899

नई दिल्ली।अगर आप मारुति की कार खरीदने का मन बना रहे हैं तो आपके लिए शानदार मौका है। मारुति अपनी कार बलेनो आरएस (Baleno RS) पर 1 लाख रुपये का तगड़ा डिस्काउंट ऑफर कर रही है। मारुति सुजुकी ने बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज को बताया है, ‘मारुति सुजुकी ने 25 सितंबर को कुछ मॉडल्स के दाम में 5,000 रुपये कटौती करने की घोषणा की थी। कंपनी ने अब मारुति Baleno RS के एक्स-शोरूम प्राइस 100,000 रुपये घटाए हैं।’

दाम घटने के बाद बलेनो RS की नई कीमत
मारुति बलेनो RS की दिल्ली में अभी ऑन-रोड कीमत करीब 9.90 लाख रुपये है। इस कटौती के बाद दिल्ली में इसका ऑन-रोड प्राइस करीब 9 लाख रुपये होगा। वहीं, मुंबई में अभी बलेनो RS की एक्स-शोरूम कीमत 8,88,912 रुपये और ऑन-रोड कीमत 10.27 लाख रुपये है। दाम घटने के बाद मुंबई में ऑन-रोड कीमत करीब 9.27 लाख रुपये होगी।

कुछ ऐसी है मारुति बलेनो RS
मारुति Baleno RS साल 2017 में लॉन्च हुई थी। मारुति Baleno RS में 1.0 लीटर का 3 सिलिंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया गया है। इस कार का इंजन 101 hp का पावर और 150 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन में 5 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। कमजोर डिमांड Baleno RS मॉडल बंद करने की वजह हो सकती है। इसकी कीमत स्टैंडर्ड मॉडल से करीब 1.30 लाख रुपये ज्यादा है। इसके अलावा, Baleno RS मॉडल कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट में भी लिस्टेड नहीं है।

बलेनो RS के चारों वीइल्स में डिस्क ब्रेक
यह भी संभव है कि मारुति सुजुकी 1.0 लीटर बूस्टरजेट इंजन को BS-VI एमिशन नॉर्म्स के मुताबिक अपग्रेड न करे, जिसकी वजह से मौजूदा स्टॉक क्लीयर करने के लिए तगड़ा डिस्काउंट दिया जा रहा हो। स्टैंडर्ड मारुति सुजुकी बलेनो 1.2 लीटर, 4 सिलिंडर पेट्रोल इंजन के साथ आती है।

यह इंजन 82 hp का पावर और 114 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 5 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स और CVT ऑटोमैटिक ऑप्शन भी दिया गया है। मारुति Baleno RS के सभी चार वीइल्स में डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। Baleno RS के फ्रंट और रियर का डिजाइन स्पोर्टी है और बूट-लिड पर RS बैज दिया गया है।

मारुति सुजुकी ने हाल में अपने ग्राहकों को बड़ा तोहफा दिया है। कंपनी ने हाल में अपने कई मॉडल्स के दाम 5,000 रुपये कम किए हैं। कंपनी ने कॉरपोरेट टैक्स में की गई कटौती के बाद अपनी गाड़ियों के दाम घटाए हैं।