सेंसेक्स में 1,075 अंक की एक और लंबी छलांग, निफ्टी 11,600 के पार

0
736

मुंबई। शेयर बाजारों में सोमवार को लगातार दूसरे कारोबारी सत्र में तेजी का सिलसिला जारी रहा और सेंसेक्स 1,075 अंक की एक और लंबी छलांग के साथ 39,000 अंक के स्तर के पार निकल गया। सरकार की ओर से शुक्रवार को कर के मोर्चे पर दिए गए ‘भारी-भरकम’ प्रोत्साहन के बाद बाजार में लगातार तेजी का सिलसिला बना हुआ है।

बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स दिन में कारोबार के दौरान 1,426 अंक तक चढ़ने के बाद अंत में 1,075.41 अंक या 2.8 प्रतिशत की बढ़त के साथ 39,090.03 अंक पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 326 अंक या 2.9 प्रतिशत के लाभ के साथ 11,600.20 अंक पर बंद हुआ। इससे पिछले कारोबारी सत्र में शुक्रवार को सेंसेक्स ने 1,921.15 अंक की एक दशक से अधिक समय की सबसे लंबी छलांग लगाई थी।

शुक्रवार को सेंसेक्स 5.32 प्रतिशत चढ़कर 38,014.62 अंक पर बंद हुआ था। वहीं उस दिन निफ्टी 569.40 अंक या 5.32 प्रतिशत की बढ़त के साथ 11,274.20 अंक पर बंद हुआ था। दो कारोबारी सत्रों में सेंसेक्स 2,996.56 अंक या 8.30 प्रतिशत और निफ्टी 895.40 अंक या 8.36 प्रतिशत चढ़ा है।

सेंसेक्स की कंपनियों में बजाज फाइनेंस, एलएंडटी, एशियन पेंट्स, आईटीसी, एक्सिस बैंक, कोटक बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक, मारुति और एसबीआई में 8.70 प्रतिशत तक का लाभ रहा। वहीं दूसरी ओर इन्फोसिस, रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाटा मोटर्स, पावरग्रिड, एनटीपीसी, भारती एयरटेल, टेक महिंद्रा, टीसीएस और एचसीएल टेक के शेयर 4.97 प्रतिशत तक नीचे आए।

कारोबारियों ने कहा कि सरकार की घोषणाओं के बाद सोमवार को लगातार दूसरे दिन निवेशकों में उत्साह बना रहा। जीएसटी परिषद ने भी होटलों और कुछ सामान पर कर की दर घटाने की घोषणा की है। इसका से बाजार धारणा को बल मिला है।