नई दिल्ली। Amazon Great Republic Day Sale की शुरुआत बस होने ही वाली है। 13 जनवरी को दोपहर 12 बजे से प्राइम सदस्य धमाकेदार सेल में खरीदारी की शुरुआत कर सकते हैं। अगर आपने भी हाल फिलहाल नया टीवी खरीदने का मन बनाया है तो अपनी इस चाहत को पूरा करने का यह आपके लिए सुनहरा मौका है। सेल शुरू होने से पहले ही सैमसंग, एलजी, सोनी जैसे टॉप ब्रांड्स के स्मार्ट टीवी पर शानदार प्री-डील्स का लाभ उठाएं।
इस सेल में बड़ी स्क्रीन वाले टीवी से लेकर बजट-फ्रेंडली विकल्पों तक, हर किसी के लिए कुछ न कुछ है। और सबसे अच्छी बात तो ये है कि एसबीआई क्रेडिट कार्ड और ईएमआई पर आपको 10% के आकर्षक डिस्काउंट की भी सुविधा दी जा रही है। तो देर किस बात की? अभी जाएं और अमेजन पर दी जा रही प्री-डील्स को देखें और अपने मनपसंद टीवी को घर ले जाएं। क्योंकि अब शुरू हो गया है काउंटडाउन। दोपहर 12 बजे से ये सेल हो जाएगी लाइव। तब आप इस विशलिस्ट को जल्द से जल्द हकीकत में बदल पाएंगे बस एक क्लिक पर।
अमेजन ग्रेट रिपब्लिक डे सेल से पहले ही धमाका! Xiaomi 55 इंच X Pro 4K Dolby Vision IQ Smart Google TV पर अभी से जबरदस्त डील पाएं। इस टीवी में Dolby Vision IQ के साथ 4K डिस्प्ले है जो आपको जीवंत और क्रिस्टल क्लीयर एक्सपीरियंस देगा।
Google TV और Google Assistant की मदद से आपको कंटेंट तक आसानी से पहुंच भी मिलती है और वॉयस कंट्रोल का लाजवाब ऑप्शन भी है। इतना ही नहीं, Wi-Fi, Bluetooth 5.0 और कई HDMI पोर्ट्स के साथ भी आप इसे आसानी से कनेक्ट कर सकते हैं। साथ ही 46% का डिस्काउंट तो मिलेगा ही। तो बिल्कुल भी देर मत कीजिए प्री-सेल ऑफर्स का फायदा उठाएं और इस शानदार स्मार्ट टीवी को कमाल की कीमत पर घर ले जाएं!
रिपब्लिक डे की धूम में अमेजन सेल आपको डिस्काउंट की भरमार देने के लिए तैयार है। इस मौके पर Acer 40-इंच फुल एचडी स्मार्ट एलईडी गूगल टीवी पर शानदार प्री-डील्स का लाभ उठाने का मौका है। यानि गूगल टीवी के साथ मनोरंजन की दुनिया आपके हाथों में होगी, और स्ट्रीमिंग के लिए ढेर सारे कनेक्शन ऑप्शन भी मिलेंगे। तो इंतजार किस बात का? अभी से ही खरीदारी शुरू करें और सेल शुरू होने से पहले ही अपने मनपसंद टीवी को कम कीमत पर घर ले जाएं।