चांदी में जबरदस्त उछाल, सोना 130 रुपये महंगा, जानिए आज के भाव

0
633

नई दिल्ली/ कोटा । राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोमवार को सोने में 130 रुपये की तेजी आई है। इस तेजी के साथ अब 10 ग्राम सोने की कीमत 38,690 रुपये हो गई है। सोने के साथ ही चांदी में भी भारी तेजी आई है। चांदी 900 रुपये उछल कर 47,990 रुपये किलो हो गई है। औद्योगिक इकाइयों और सिक्का कारोबारियों द्वारा लिवाली किये जाने के कारण चांदी की कीमत में यह तेजी देखने को मिली है।

एचडीएफसी सिक्युरिटीज के अनुसार वैश्विक बाजार की बात करें, तो न्यूयॉर्क में सोना सोमवार को बढ़त के साथ 1,518 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था। वहीं चांदी भी बढ़त के साथ 17.87 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी। वैश्विक बाजार में सोने की कीमतों में उछाल आने के कारण ही घरेलू बाजार में भी सोने में सोमवार को उछाल देखने को मिला है।

भारतीय रुपया सोमवार को शुरुआती कारोबार में करीब 9 पैसे की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा था। इस तरह एक डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपये का मूल्य 71.03 पर बना हुआ था। रुपये में यह गिरावट क्रूड ऑयल की कीमतों में बढ़ोत्तरी के कारण देखी जा रही है।

कोटा सर्राफा
चांदी 45700 रुपये प्रति किलोग्राम।
सोना कैडबरी 37100 रुपये प्रति दस ग्राम, सोना 43270 रुपये प्रति तोला।
सोना शुद्ध 37200 रुपये प्रति दस ग्राम, सोना 43400 रुपये प्रति तोला।