12GB रैम के साथ Redmi K20 Pro का प्रीमियम एडीशन लॉन्च

0
661

नई दिल्ली। चीन की स्मार्टफोन कंपनी शाओमी ने हाल ही में घोषणा की थी कि K20 सीरीज के स्मार्टफोन्स के 3 मिलियन यानी 30 लाख से ज्यादा स्मार्टफोन बिक चुके हैं। इसके बाद कंपनी ने यह कन्फर्म किया था कि Redmi K20 Pro का अपग्रेडेड वर्जन लॉन्च किया जाएगा। अब शाओमी ने K20 Pro के प्रीमियम एडीशन से पर्दा उठा दिया है। इस नए स्मार्टफोन में K20 प्रो से ज्यादा रैम और ज्यादा पावरफुल प्रोसेसर दिया गया है। प्रीमियम एडीशन को कंपनी ने अभी सिर्फ चीन में लॉन्च किया है।

प्रीमियम एडीशन में क्या है नया ?
K20 प्रो में स्नैपड्रैगन 855 प्लस प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 12GB तक रैम दी जा रही है। बात करें इंटरनल स्टोरेज की तो प्रीमियम एडीशन में 512GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है। फोन के बाकी के फीचर्स रेगुलर वेरियंट की तरह ही हैं।

कीमत :प्रीमियम एडीशन के 8GB + 128GB वेरियंट की कीमत 2,699 युआन यानी लगभग 27,000 रुपये है। 8GB + 512GB वेरियंट की कीमत 2,999 युआन यानी लगभग 30,000 रुपये है। टॉप वेरियंट 12GB + 512GB वेरियंट की कीमत 3,199 युआन यानी 32,000 रुपये है।

रेडमी K20 प्रो की खूबियां
रेडमी K20 प्रो स्मार्टफोन में क्वॉलकम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर के साथ 8GB तक रैम दी गई है। ऐंड्रॉयड 9 पाई पर चलने वाले इस स्मार्टफोन में 6.39 इंच का ऐमोलेड फुल HD+ डिस्प्ले है जिसका रेजॉलूशन 1080×2340 पिक्सल और आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। फोन में क्वॉलकम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर के साथ 8GB तक रैम दी गई है।

बात की जाए कैमरा सेटअप की तो रेडमी K20 प्रो में ट्रिपल रियर कैमरा (48MP+13MP+8MP) सेटअप दिया गया है। फोन में सेल्फी और विडियो कॉलिंग के लिए 20 मेगापिक्सल का पॉप-अप कैमरा दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में वाई-फाई, जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और 3.5mm जैक जैसे ऑप्शन दिए गए हैं। फोन को पावर देने के लिए रेडमी K20 प्रो में 4000mAh बैटरी दी गई है, जो 27W फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट करती है।