कोटा। महावीर नगर विस्तार योजन स्थित श्री दिगम्बर जैन मंदिर में चल रहे आर्यिका सौम्यनन्दिनी माताजी संघ के पावन वर्षायोग के दौरान माताजी ने तत्वार्थ सूत्र में सच्चा सुख क्या, कहां व उसको पाने का मार्ग क्या है, इस बात पर प्रकाश डाला गया।
माताजी ने बताया कि आचार्य उमा स्वामी महाराज ने तत्वार्थ सूत्र में बताया है कि अनाकूलता का नाम सुख है। जो मोक्ष में जाकर प्राप्त होता है। मोक्ष प्राप्ति का मार्ग सम्यक् दर्शन, सम्यक् ज्ञान, सम्यक् चरित्र हो सकता है।
इस दौरान अध्यक्ष नवीन जैन दोराया, महासचिव पारस जैन लूंग्या, कैलाश जेठानीवाल, कार्याध्यक्ष पवन ठोला, पारस जैन, ओम प्रकाश अग्रवाल, हेमंत डूंगरवाल, आशीष टोंग्या, राहुल ऐरन, सुनील डूंगरवाल, रमेशचन्द्र रैबारपुरा, महावीर पाटनी, मोहनलाल सेठी, ललित लूंग्या समेत कईं श्रावक श्राविकाएं मौजूद रहे।