नई दिल्ली। चीन की स्मार्टफोन कंपनी हुवावे (Huawei) ने अपने हुवावे मेट 30 (Huawei Mate 30) और मेट 30 प्रो (Mate 30 Pro) लॉन्च कर दिए हैं। कंपनी ने मेट 30 प्रो का 5G वेरियंट भी लॉन्च किया है। दोनों स्मार्टफोन्स को म्यूनिख शहर में एक इवेंट के दौरान लॉन्च किया गया। दोनों स्मार्टफोन्स अगले महीने ग्लोबल मार्केट में उतारे जाएंगे।
कीमत :बात करें इन स्मार्टफोन्स की कीमत की तो हुवावे मेट 30 की कीमत 799 यूरो यानी लगभग 63,000 रुपये है। इस कीमत में आप 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट खरीद सकते हैं। हुवावे मेट 30 प्रो की कीमत 1,099 यूरो यानी 86,700 रुपये है। इस दाम में 8 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज दी गई है।हुवावे मेट 30 प्रो के 5G वेरिएंट की कीमत 1,199 यूरो यानी लगभग 94,600 रुपये है। यह कीमत 8GB + 256GB वेरियंट की है। हुवावे मेट 30 और मेट 30 प्रो स्पेस सिल्वर, एमराल्ड ग्रीन, कॉस्मिक पर्पल और ब्लैक कलर ऑप्शन में उपलब्ध होंगे।
फोन में गूगल के ऐप्स नहीं
यूएस चाइना ट्रेड वॉर के चलते फोन में गूगल प्ले ऐप्स सपॉर्ट नहीं दिया गया है। गूगल प्ले स्टोर की जगह यूजर्स को हुवावे ऐप गैलरी मिलेगी। जिसे एक्सेस करने के लिए यूजर को हुवावे आईडी की जरूरत होगी।
मेट 30 के फीचर्स
हुवावे ने मेट 30 और मेट 30 प्रो EMUI 10 पर रन करते हैं। मेट 30 में 6.62 इंच का फुल-एचडी+ (1080×2340 पिक्सल) रिजिड ओलेड फुलव्यू डिस्प्ले है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। फोन में एंटी ब्लू लाइट टेक्नोलॉजी से लैस डिस्प्ले पैनल है। यह 65 फीसदी तक ब्लू लाइट को रोकता है। मेट 30 में ऑक्टा-कोर हाइसिलिकॉन किरिन 990 प्रोसेसर इस्तेमाल किया गया है।
यह 8 जीबी तक रैम ऑप्शंस दिए गए हैं। Huawei Mate 30 में सुपरसेंसिंग ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है और प्राइमरी सेंसर 40 मेगापिक्स का है। 16 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर है। तीसरा कैमरा 8 मेगापिक्सल है। इसमें एफ/ 2.4 अपर्चर वाला टेलीफोटो लेंस है। हुवावे मेट 30 की ऑनबोर्ड स्टोरेज 128 जीबी है। फोन में बैटरी 4,200mAh दी गई है।
मेट 30 प्रो की खूबियां
बात करें फोन के प्रो वेरियंट की तो इसमें 6.53 इंच का फुल-एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है जिसका रिजॉलूशन 1176×2400 पिक्सल है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 18.4:9 है। हुवावे मेट 30 प्रो में ऑक्टा-कोर हाइसिलिकॉन किरिन 990 प्रोसेसर के साथ 8 जीबी तक रैम है। इस फोन में भी क्वाड कैमरा सेटअप यानी रियर में चार कैमरे दिए गए हैं। फोन में 256GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। फोन 4500mAh बैटरी से पावर्ड है जो 40W फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट करती है।