कश्मीर की वादियों में भी दौड़ेगी मेट्रो, 5 हजार करोड़ होंगे खर्च

    0
    1112

    नई दिल्ली। केन्द्र सरकार द्वारा कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाने के बाद अब बहुत जल्द दिल्ली की तरह कश्मीर में भी मेट्रो ट्रेनें दौड़ेंगी। इस पर बहुत तेजी से काम चल रहा है। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मेट्रो का डीपीआर (डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट) तैयार हो चुका है और वर्ष 2020 से श्रीनगर मेट्रो का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा।

    श्रीनगर मेट्रो प्रोजेक्ट को पूरा करने में करीब 5 हजार करोड़ रुपए का खर्च आएगा। श्रीनगर में 25 किलोमीटर लंबा मेट्रो ट्रेन प्रोजेक्ट होगा और यह दो चरणों में बनेगा। इसे कॉरिडोर-1 और कॉरिडोर-2 में बांटा गया है। एक कॉरिडोर में 12 स्टेशन बनेंगे। दोनों कॉरिडोर मिलाकर कुल 24 स्टेशनों के साथ मेट्रो प्रोजेक्ट बनकर तैयार होगा। इस प्रोजेक्ट को तैयार करने में करीब 5 हजार करोड़ रुपए की लागत आएगी।

    श्रीनगर का यह मेट्रो प्रोजेक्ट पूरा एलिवेटेड होगा। टोकन और स्मार्ट कार्ड का प्रयोग किया जाएगा। यहां 3 डिब्बों वाली मेट्रो सबसे पहले शुरू होगी। एक डिब्बे में लगभग 250 लोग एकसाथ यात्रा कर पाएंगे। गर्मियों में श्रीनगर मेट्रो 17 घंटे चलेंगी तो सर्दियों में ये मेट्रो 14 घंटे चलेंगी। सभी स्टेशन के बाहर से मिनी फीडर बस भी चलेगी।

    सुरक्षा व्यवस्था पर खास ध्यान
    मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, श्रीनगर मेट्रो की सुरक्षा व्यवस्था पर खास ध्यान रहेगा। सभी मेट्रो स्टेशन पर सीसीटीवी कैमरा, बैग स्कैनर, बम डिटेक्शन उपकरण, वायरलेस सेट्स और स्निफर डॉग्स उपलब्ध रहेंगे।