अक्षय कुमार ने जब विद्या बालन को फैंस से बचाया, देखिये वीडियो

0
999

मुंबई। ऐक्टर अक्षय कुमार की फिल्म ‘मिशन मंगल’ 15 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म को लेकर दर्शकों की तरफ से अच्छी प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं। इससे पहले अक्षय कुमार और विद्या बालन अपनी फिल्म के प्रमोशन में बिजी थे।

अब अक्षय कुमार और विद्या बालन का दिल्ली में फिल्म के प्रमोशन का एक विडियो सामने आया है और यह इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। विडियो में फैंस विद्या बालन के साथ सेल्फी लेने के लिए आगे बढ़ रहे हैं, वहीं अक्षय विद्या को बचाते हुए दिखाई दे रहे हैं।

इस विडियो को देखने के बाद अक्षय कुमार के फैंस ने उनकी तारीफ की। बता दें, ‘मिशन मंगल’ में अक्षय कुमार और विद्या बालन के अलावा सोनाक्षी सिन्‍हा, तापसी पन्‍नू, कीर्ति कुल्‍हरी, शरमन जोशी, नित्‍या मेनन जैसे ऐक्‍टर्स अहम किरदारों में हैं।

जगन शक्ति द्वारा निर्देशित यह फिल्म ‘मार्स ऑर्बिटर मिशन’ पर आधारित है। अक्षय कुमार की अन्य फिल्मों की बात करें तो वह राज मेहता की फिल्म गुड न्यूज, रोहित शेट्टी की फिल्म सूर्यवंशी और राघव लॉरेंस की फिल्म लक्ष्मी बम में नजर आएंगे।