नई दिल्ली।देश के युवाओं द्वारा 2018-19 में दाखिल की गई लोन की एप्लीकेशन में सबसे ज्यादा एप्लीकेशन शादी की फंडिंग के लिए थी। यानी 20 से 30 वर्ष के युवा अन्य जरूरतों के बदले अपनी शादी को फंड करने के लिए लोन ले रहे हैं।
डिजिटल लेंडिंग प्लेटफॉर्म इंडिया लेंड्स की रिपोर्ट के मुताबिक, 2018-19 में 11 फीसदी युवाओं ने अपना बिजनेस शुरू करने के लिए, 19 फीसदी ने घूमने के लिए और 7 फीसदी ने लाइफस्टाइल में बदलाव करने के लिए लोन के लिए अप्लाई किया।
देश के छह शहरों (मुंबई, दिल्ली, बेंगलुरु, हैदराबाद, चेन्नई और कोलकाता) में सैलरी पाने वाले और खुद का बिजनेस करने वाले युवाओं के बीच यह सर्वे किया गया, जिसमें 5200 युवाओं ने सात कैटेगरी के तहत अपनी लोन की जरूरत बताई। यह कैटेगरी थी- शादी, स्टार्टअप, शिक्षा, ट्रैवल, लाइफस्टाइल, होम रेनोवेशन, अचानक से आए खर्च और अन्य जरूरतें।
सर्वे की खास बातें
- मुंबई में 22 फीसदी युवाओं ने अपनी शादी के लिए लोन लिया। यह सभी शहरों में सबसे ज्यादा है। इसके बाद 20 युवाओं ने शिक्षा और ट्रैवल के लिए लोन लिया
- दिल्ली के 20 फीसदी युवाओं ने अपनी शादी के लिए लोन किया, 18 फीसदी ने शिक्षा, 15 फीसदी ने ट्रैवल और 14 फीसदी ने स्टार्टअप के लिए लोन लिया। दिल्ली के सबसे ज्यादा युवाओं (27 फीसदी) ने लाइफस्टाइल के लिए लोन लिया।
- बिजनेस के लिए किए गए 11 फीसदी आवेदनों में से 27 फीसदी बेंगलुरु से किए गए। एजुकेशनल लोन के लिए सबसे ज्यादा आवेदन (तकरीबन 20 फीसदी) भी बेंगलुरु से किए गए।
- घूमने के लिए किए गए लोन के कुल 20 फीसदी आवेदनों में से सबसे ज्यादा आवेदन हैदराबाद से किए गए। यहां के युवाओं ने इस कैटेगरी में 20 फीसदी आवेदन भेजे।
- सभी छह शहरों में लोन के आवेदन 2016-17 में 7 फीसदी और 2017-18 में 9 फीसदी से बढ़कर 2018-19 में 15 फीसदी हो गए।