नई दिल्ली। WhatsApp अक्सर नई अपडेट्स लेकर आता रहता है और इन अपडेट्स की वजह से यूजर के लिए इसे यूज करना और सुरक्षित होने के साथ ही आसान भी हो गया है। पिछले साल व्हाट्सएप ने स्टेटस फीचर पेश किया था जो यूजर्स को बहुत पसंद आया और इसका खूब उपयोग भी होता है।
हालांकि, हर यूजर अपना स्टेटस अपनी पसंद से सेट करता है लेकिन कईं बार ऐसा होता है कि किसी और का स्टेटस आपको काफी पसंद आ जाता है। संभवतः वो या तो कोई वीडियो होता है या कोई ऐसी तस्वीर जो आपके छू जाती है। ऐसे में आप चाहते हैं कि कहीं से यह फोटो या वीडियो आपको मिल जाए।
फिलहाल किसी के भी व्हाट्सएप स्टेटस में नजर आ रहे फोटो या वीडियो को सीधे डाउनलोड करने का विकल्प मौजूद नहीं है। लेकिन हम आपको एक तरीका बताते हैं जिसकी मदद से आप ऐसा कर सकते हैं।
यूं डाउनलोड करें स्टेटस का फोटो या वीडियो
- सबसे पहले अपने फोन में गूगल फाइल डाउनलोड करें।
- इसे खोलते ही इसमें मैन्यू ऑप्शन पर क्लिक करें जो की ऐप के टॉप में लेफ्ट साइड पर नजर आता है।
- इसमें सेटिंग ऑप्शन पर क्लिक करें और इसमें शो हिडन फाइल्स वाले विकल्प पर क्लिक करें।
- इसके बाद अपने फोन में मौजूद फाइल मैनेजर में जाएं।
- यहां इंटरनल स्टोरेज>व्हाटसऐप>मीडिया>स्टेटस में जाएं
- यहां आपको वो सभी स्टेटस नजर आ जाएंगे जो आपने पिछले कुछ घंटों में देखे हैं।
- यहां से आप उस स्टेटस को कहीं और कॉपी करके सेव कर लें।
हालांकि, यह स्टेप्स हर एंड्रायड फोन के हिसाब से अलग हो सकती हैं लेकिन ज्यादातर फोन्स में यही स्टेप्स होंगी।