Maruti Suzuki की छोटी एसयूवी की तस्वीरें लीक, जानिए खूबियां

0
2079

नई दिल्ली। Maruti Suzuki की छोटी एसयूवी S-Presso लंबे समय से चर्चा में है। यह नई कार सितंबर में लॉन्च की जा सकती है। लॉन्चिंग से पहले हाल में एक बार फिर Maruti Suzuki S-Presso को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। पहले सामने आई तस्वीरों की तरह इस बार भी कार पूरी तरह कवर है, लेकिन नई तस्वीरों में Maruti S-Presso का बॉक्सी-प्रोफाइल और एसयूवी जैसा लुक साफ दिख रहा है।

नई लीक तस्वीरों से साफ हुआ है कि मारुति एस-प्रेसो पूरी तरह छोटी एसयूवी जैसी है। यह कार अभी तक एक भी तस्वीर में अलॉय वील्ज के साथ नहीं देखी गई है। इससे माना जा रहा है इसमें हब कैप के साथ स्टील वील्ज होंगे, ताकि कार की कीमत कम रखी जा सके।

एक्सटीरियर की बात करें, तो नई और पहले लीक हुई तस्वीरों के आधार पर माना जा रहा है कि इस माइक्रो-एसयूवी में हैलोजन लाइट्स के साथ शार्प हेडलैम्प्स और इंटीग्रेटेड टर्न इंडिकेटर्स व ब्रेक लाइट्स के साथ स्वेप्टबैक टेललैम्प्स होंगे।

मारुति एस-प्रेसो कंपनी के लेटेस्ट हार्टेक्ट प्लैटफार्म पर आधारित होगी, जो हल्का और मजबूत है। इसी प्लैटफॉर्म का इस्तेमाल नई वैगनआर, स्विफ्ट और अर्टिगा समेत मारुति की अन्य कारों में हुआ है। इसके अलावा यह छोटी एसयूवी नए सेफ्टी और क्रैश टेस्ट नॉर्म्स के अनुरूप होगी। इसमें ड्यूल फ्रंट एयरबैग्स, एबीएस, रियर पार्किंग सेंसर्स और सीट बेल्ट रिमाइंड जैसे सेफ्टी फीचर्स स्टैंडर्ड यानी सभी वेरियंट में मिलेंगे।

रिपोर्ट्स में कहा गया है कि मारुति की इस छोटी एसयूवी में डार्क-ग्रे इंटीरियर के साथ सिलेरिया जैसा कैबिन रूम मिलने की संभावना है। डैशबोर्ड की डिजाइन काफी हद तक कॉन्सेप्ट कार से प्रेरित होगी। इसमें राउंड शेप्ड डिजिटल सेंटर कंसोल के अंदर डिजिटल स्पीडोमीटर और टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम समेत कई अडवांस्ड फीचर्स देखने को मिल सकते हैं।

इंजन: रिपोर्ट्स के मुताबिक, मारुति एस-प्रेसो में 1.0-लीटर का पेट्रोल इंजन होगा। इसमें मैन्युअल के साथ ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन भी होगा। हालांकि, ऐसी संभावना भी है कि मारुति इस नई कार में बीएस6 वाला 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन दे सकती है, जो कंपनी की कई अन्य कारों में उपलब्ध है।

कीमत:मारुति एस-प्रेसो पिछले साल ग्रेटर नोएडा में हुए ऑटो एक्सपो में पेश किए फ्यूचर-एस कॉन्सेप्ट का प्रॉडक्शन वर्जन है। एस-प्रेसो भारतीय बाजार में मारुति की सबसे छोटी एसयूवी होगी। यह कंपनी की सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी विटारा ब्रेजा से नीचे के सेगमेंट आएगी। इसकी कीमत 4 लाख रुपये के आसपास रहने की संभावना है।