कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटाई, कोटा सर्राफा बाजार में बंटी मिठाई

0
918

कोटा। कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटाने के मोदी सरकार के ऐतिहासिक फ़ैसले से आज शहर में जश्न का माहौल है। कई जगह आतिशबाजी कर मिठाई बांटकर ख़ुशी व्यक्त की गई। न्यू सर्राफा मार्केट में भी इस मौके पर व्यापारियों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर ख़ुशी का इजहार किया गया।

श्री सर्राफा बोर्ड के अध्यक्ष सुरेन्द्र गोयल विचित्र ने बताया कि बाजार में पदाधिकारियों ने तिरंगा झंडा हाथ में लेकर सभी दुकानों पर जाकर व्यापारियों और ग्राहकों का मुंह मीठा करवाया।
विचित्र ने कहा कि देश हित में यह ऐतिहासिक फैसला है।

इससे सबका साथ, सबका विकास होने के साथ ही देश में सुरक्षा का माहौल बनेगा और देश की प्रगति होगी। इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष आनंद राठी, पुरुषोत्तम पुरोहित, रामस्वरुप गोयल, सचिव विवेक कुमार जैन, उपाध्यक्ष सुशील लोहिया आदि साथ थे।