जबलपुर। सेंट्रल जीएसटी जबलपुर की कर अपवंचन शाखा ने शनिवार को श्रीजी इंफ्रास्ट्रक्चर इंडिया प्रा. लिमिटेड के जबलपुर, रायपुर और भोपाल स्थित ऑफिसों पर एक साथ छापा मारा। इस दौरान 18 करोड़ रु. की जीएसटी चोरी की बात सामने आई। कंपनी के डायरेक्टर ज्ञानेंद्र सिंह और उनके पार्टनर्स से पूछताछ की गई।
प्रारंभिक कार्रवाई के बाद कंपनी ने 1.5 करोड़ रु. जमा कराए। सेंट्रल जीएसटी के प्रधान आयुक्त पीके अग्रवाल के नेतृत्व में कार्रवाई हुई।कंपनी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में सड़क एवं सरकारी निर्माण कार्यों का ठेका लेती है। जांच में पता चला कि कंपनी अन्य कंपनियों के साथ मिलकर काम कर रही थी, जिनके रिटर्न की जांच में कई तरह की गड़बड़ियां मिलीं।
कंपनी ने अन्य कंपनियों के साथ ज्वाॅइंट वेंचर बनाकर ठेके लिए और काम पूरा किया, जबकि टैक्स का संपूर्ण भुगतान इनपुट टैक्स क्रेडिट के माध्यम से किया गया। जीएसटी टीम को जानकारी मिली कंपनी रायपुर और भोपाल में कार्यालय खोलने के बाद कई कंपनियां चला रही है, जिसमें बड़े पैमाने पर जीएसटी में गोलमाल हुआ है।