नई दिल्ली। महिंद्रा ने अपनी पॉप्युलर एसयूवी बोलेरो को नए सेफ्टी फीचर्स से लैस कर दिया है। 1 जुलाई 2019 से लागू हुए नए सेफ्टी नॉर्म्स को देखते हुए बोलेरो में ये फीचर्स शामिल किए गए हैं। कंपनी की वेबसाइट पर अपडेटेड बोलेरो पावर प्लस की बुकिंग शुरू है। महिंद्रा ने ऑफिशल वेबसाइट पर अपडेटेड बोलेरो को लिस्ट करके यह जानकारी दी है।
महिंद्रा ने बोलेरो पावर प्लस और 9 सीट वाली बोलेरो प्लस में ड्राइवर साइड एयरबैग, एबीएस, रियर पार्किंग सेंसर्स, ड्राइवर और को-ड्राइवर सीट बेल्ट रिमाइंडर, स्पीड वॉर्निंग सिस्टम और सेंट्रल लॉकिंग के लिए मैन्युअल ओवरराइड जैसे फीचर्स शामिल किए हैं। इसके अलावा इनमें नई स्टीयरिंग वील यूनिट भी दी गई है।
कंपनी ने बोलेरो के वेरियंट में भी बदलाव किया है। 63hp पावर, 2.5-लीटर डीजल इंजन वाली 7 सीटर बोलेरो को बंद कर दिया गया है। हालांकि, यह इंजन 9 सीटर बोलेरो प्लस में मिलेगा, जिसे अप्रैल 2020 से पहले बीएस6 एमिशन नॉर्म्स के अनुरूप अपग्रेड किया जाएगा।
सेफ्टी फीचर्स के अलावा 7 सीट वाली बोलेरो पावर प्लस में कोई और बदलाव नहीं हुआ है। इसमें 1.5-लीटर, 3-सिलिंडर, टर्बो डीजल इंजन है, जो 71hp का पावर और 195Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है। महिंद्रा इस इंजन को भी बीएस6 एमिशन के अनुरूप अपग्रेड करेगा।
महिंद्रा ने अपडेटेड बोलेरो की कीमत के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। माना जा रहा है कि वर्तमान मॉडल की तुलना में अपडेटेड बोलेरो की कीमत 30 से 50 हजार रुपये ज्यादा हो सकती है। वर्तमान में बोलेरो पावर प्लस की कीमत 7.01 लाख से 8.35 लाख रुपये के बीच है।