Tata Harrier ड्यूल-टोन कलर ऑप्शन में लॉन्च, जानिए कीमत

0
1303

नई दिल्ली।टाटा मोटर्स ने अपनी नई एसयूवी Tata Harrier को ड्यूल टोन कलर ऑप्शन में लॉन्च किया है। हैरियर ड्यूल टोन की कीमत 16.76 लाख रुपये है। ड्यूल टोन कलर ऑप्शन सिर्फ एसयूवी के टॉप वेरियंट XZ में मिलेगा। इसकी कीमत स्टैंडर्ड मोनो-टोन कलर वाली हैरियर के XZ वेरियंट से 20 हजार रुपये ज्यादा है।

टाटा हैरियर में ड्यूल-टोन कलर के दो ऑप्शन दिए गए हैं। एक ब्लैक रूफ के साथ कैलिस्टो कॉपर और दूसरा ब्लैक रूफ के साथ ऑर्कस वाइट है। ड्यूल-टोन पेंट स्कीम के अलावा हैरियर कैलिस्टो कॉपर, एरियल सिल्वर, थर्मिस्टो गोल्ड, टेलेस्टो ग्रे और ऑर्कस वाइट कलर में पहले से उपलब्ध है। इनमें से ऑर्कस वाइट सिर्फ हैरियर के बेस वेरियंट XE में मिलता है।

टाटा मोटर्स ने हैरियर की लॉन्चिंग के करीब 6 महीने बाद इसे ड्यूल टोन कलर में बाजार में उतारा है। नए और युवा कार खरीदारों के बीच ड्यूल-टोन कलर पॉप्युलर है। माना जा रहा है कि नए कलर ऑप्शन से हैरियर एसयूवी जीप कंपस, हाल में लॉन्च हुई एमजी हेक्टर और आने वाली किआ सेल्टॉस जैसी एसयूवी को टक्कर देगी। बता दें कि कंपनी की टियागो, नेक्सॉन और हेक्सा जैसी गाड़ियां भी ड्यूल टोन कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।

इंजन: ड्यूल-टोन कलर के अलावा एसयूवी में कोई बदलाव नहीं हुआ है। टाटा हैरियर सिर्फ डीजल इंजन में उपलब्ध है। इसमें 2.0-लीटर का क्रायोटेक डीजल इंजन है, जो 140 PS का पावर और 350 Nm टॉर्क जनरेट करता है। इंजन 6-स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन से लैस है। हैरियर की शुरुआती कीमत 13 लाख रुपये है।