नई दिल्ली/कोटा । लोकसभा में आज उस वक्त अलग नजारा देखने को मिला जब स्पीकर ओम बिरला ने केंद्रीय मंत्री को ही टोक दिया। मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक को टोकते हुए स्पीकर ने कहा कि आप बोलते रहिए, आज्ञा देना सदन में मेरा काम है। इस पर मौजूद सदस्य हंसने लगे। स्पीकर चुने जाने के बाद से ही ओम बिरला खास तौर पर सदन में अनुशासन और नियमों के पालन पर जोर दे रहे हैं।
सदन में मंगलवार को केंद्रीय शैक्षणिक संस्था (शिक्षकों के काडर में आरक्षण) विधेयक 2019 पर केंद्रीय मंत्री जवाब दे रहे थे। इस दौरान एनसीपी सांसद सुप्रिया सुले ने सवाल पूछने के लिए अपना हाथ उठाया। इस पर निशंक बैठ गए और बोले पहले आप प्रश्न पूछ लीजिए। उसके बाद फिर निशंक जवाब देने उठे। इस पर स्पीकर ने कहा, ‘माननीय मंत्री जी आज्ञा न दें कि आप बोलें। सदन में आज्ञा देने का काम मेरा है।’ इस पर बाकी सदस्य हंसने लगे।
स्पीकर के टोकने के बाद निशंक ने फिर बोलना जारी रखा। बता दें कि कोटा से दूसरी बार सांसद चुने गए ओम बिरला पहले राजस्थान में एमएलए भी रह चुके हैं। बिरला की पहचान कुशल टास्क मास्टर के तौर पर रही है और वह विनम्र अंदाज में सख्ती से नियमों के पालन के लिए जाने जाते हैं।
स्पीकर बने जाने के बाद से अब तक वह सदन को नियमों के मुताबिक चलाने की हर कोशिश कर रहे हैं। कुछ दिन पहले किसी बीजेपी सांसद के सीट पर बैठकर कुछ बोलने पर भी उन्होंने नाराजगी जाहिर की थी। शोर-शराबे के मौके पर कई बार बिरला कह चुके हैं कि सदन में नियमों के दायरे में सबको बोलने का मौका देना मेरा काम है। आज ही उन्होंने यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी को भी समय खत्म होने पर निर्देश दिया है।