ब्राजील में इस बार सोयाबीन का रिकॉर्ड उत्पादन, भाव गिरने की आशंका

0
4

परानागुआ। दक्षिण-अमरीका महाद्वीप में अवस्थित दुनिया के सबसे प्रमुख सोयाबीन उत्पादक एवं निर्यातक देश- ब्राजील में 2024-25 के वर्तमान सीजन में इस महत्वपूर्ण तिलहन का उत्पादन उछलकर 17 करोड़ टन के सर्वकालीन सर्वोच्च स्तर पर पहुंच जाने का अनुमान लगाया जा रहा है।

अमरीका में पहले ही सोयाबीन का शानदार उत्पादन हो चुके है जबकि अर्जेन्टीना में भी उत्पादन बढ़कर 510-520 लाख टन के बीच पहुंचने की संभावना है। ये तीन देश संसार में सोयाबीन के उत्पादन एवं निर्यात में शीर्ष स्थान पर हैं। ब्राजील में मध्य जनवरी से नई फसल की आवक शुरू होने की संभावना है।

चीन में अमरीकी सोयाबीन का आयात प्रभावित होने की आशंका है क्योंकि देशों के बीच व्यापारिक विकास बढ़ सकता है। इससे ब्राजील को अपने सोयाबीन का निर्यात बढ़ाने का अच्छा अवसर मिलने के आसार हैं। ध्यान देने की बात है कि चीन संसार में सोयाबीन का सबसे प्रमुख आयात देश है और ब्राजील से लगभग 70 प्रतिशत सोयाबीन का निर्यात अकेले चीन को किया जाता है।

अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने संकेत दिया है कि 20 जनवरी 2025 को उसके अमरीकी राष्ट्रपति बनने के बाद चीन, मैक्सिको एवं कनाडा से होने वाले आयात पर 20-25 प्रतिशत बिंदु तक सीमा शुल्क में बढ़ोत्तरी की जा सकती है।

यदि ऐसा हुआ तो अमरीका को अपने सोयाबीन का निर्यात बढ़ाने में भारी कठिनाई हो सकती है क्योंकि चीन और मैक्सिको अमरीकी उत्पाद पर आयात शुल्क बढ़ा सकते हैं। ब्राजील का नया माल इन देशों के साथ-साथ अन्य आयातक देशों की मांग एवं जरूरत को पूरा करने के लिए उपलब्ध रहेगा जबकि वहां इसका विशाल स्टॉक भी उपलब्ध होगा।