नई दिल्ली। OnePlus ने अपने नए स्मार्टफोन OnePlus 13R की इंडिया लॉन्च डेट कन्फर्म कर दी है और इसे भारत में 7 जनवरी को लॉन्च किया जाएगा। इस डिवाइस को कंपनी के फ्लैगशिप मॉडल OnePlus 13 के साथ मार्केट का हिस्सा बनाया जाएगा और कंपनी ने इसके चिपसेट से लेकर बैटरी और कैमरा स्पेसिफिकेशंस शेयर किए हैं। इस तरह यूजर्स को OnePlus 13R के की-फीचर्स पता चल गए हैं।
आधिकारिक लॉन्च से पहले पता चला है कि OnePlus 13R में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर मिलता है। इस फोन के बैक और फ्रंट पैनल दोनों पर गोरिल्ला ग्लास 7i की सुरक्षा दी गई है। साथ ही इस फोन में 6000mAh क्षमता वाली बैटरी मिलने की बात सामने आई है। इस फोन में एल्युमिनियम फ्रेम के अलावा फ्लैट-स्क्रीन डिस्प्ले मिलेगा और यह फोन स्लिम प्रोफाइल के साथ आएगा। पता चला है कि इसकी मोटाई केवल 8mm होगी।
कंपनी ने खुलासा किया है कि OnePlus 13R में पावरफुल स्पेसिफिकेशंस के लिए Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर मिलेगा। OnePlus 12R में मिलने वाले Snapdragon 8 Gen 2 के मुकाबले यह बड़ा अपग्रेड होने वाला है। इस स्मार्टफोन को ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Amazon से ऑर्डर किया जा सकेगा और इसमें OnePlus AI फीचर्स मिल सकते हैं। इन फीचर्स की लिस्ट में AI Notes, AI Cleanup, AI Imaging Power और Intelligent Search वगैरह शामिल हैं।
अमेजन लिस्टिंग से पता चला है कि OnePlus 13R में 6000mAh क्षमता वाली बड़ी बैटरी दी जाएगी। इस डिवाइस को SuperVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलना भी तय है। कंपनी ने OnePlus 12R में 5500mAh बैटरी दी थी, यानी बैटरी को भी अपग्रेड मिला है। इसके अलावा फोन के डिजाइन में बदलाव देखने को मिल रहे हैं और इसमें बॉक्सी डिजाइन मिलेगा। बैक पैनल पर बाईं ओर गोलाकार मॉड्यूल में ट्रिपल कैमरा सेटअप शामिल किया जाएगा।
फ्रंट पैनल पर बीच में पंच-होल कटआउट सेल्फी कैमरा के लिए मिल सकता है। बाईं ओर अलर्ट स्लाइडर दिया गया है और दाईं ओर पावर के अलावा वॉल्यूम रॉकर्स दिख रहे हैं। नए OnePlus 13R को दो कलर ऑप्शंस- नेबुला नॉयर और एस्ट्रल ट्रायल में पेश किया गया है।