नई दिल्ली। Gold Silver Price Today: मजबूत वैश्विक रुख के बाद स्टॉकिस्टों और निवेशकों की लिवाली से सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी में सोने की कीमत 570 रुपये बढ़कर 78,700 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। शुक्रवार को यह बहुमूल्य धातु 78,130 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई।
औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं की मांग बढ़ने से चांदी 1,850 रुपए की तेजी के साथ 90,000 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। पिछले कारोबारी सत्र में यह सफेद धातु 88,150 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने का भाव भी सोमवार को 570 रुपये उछलकर 78,300 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। इससे पिछले सत्र में शुक्रवार को यह 77,730 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।
व्यापारियों ने कहा कि चालू शादी-ब्याह के सीजन के लिए स्टॉकिस्टों और आभूषण विक्रेताओं की ओर से की गई खरीदारी से सोने और चांदी दोनों की कीमतों में तेजी को समर्थन मिला। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर सोमवार को वायदा कारोबार में फरवरी डिलीवरी वाले सोने के अनुबंध की कीमत 48 रुपये यानी 0.06 प्रतिशत की गिरावट के साथ 76,372 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई।
हालांकि, कमोडिटी एक्सचेंज में मार्च डिलीवरी चांदी का अनुबंध 637 रुपये या 0.72 प्रतिशत बढ़कर 89,029 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया। विदेशी बाजारों में कॉमेक्स सोना वायदा 6.70 डॉलर प्रति औंस या 0.25 प्रतिशत गिरकर 2,638.40 डॉलर प्रति औंस पर आ गया।
मेहता इक्विटीज लिमिटेड के वाइस प्रेसिडेंट कमोडिटीज राहुल कलंत्री ने कहा, “अत्यधिक अस्थिर सत्र में सोने और चांदी की कीमतें एक महीने और साढ़े तीन महीने के निचले स्तर से उबर गईं। डॉलर इंडेक्स और बॉन्ड यील्ड में मुनाफावसूली देखी गई, जिससे कीमती धातुओं को समर्थन मिला।”