निवेशकों के समर्थन से सेंसेक्स 488 अंक उछला, जेट एयरवेज 93% बढ़ा

0
923

नई दिल्ली। छोटी और मझोली कंपनियों में खरीदारी के दम पर भारतीय शेयर बाजार गुरुवार को बड़ी छलांग लगाकर बंद हुए। बंबई स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 488 अंकों की तेजी के साथ 39,601 के पार जाकर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का 50 शेयरों का संवेदी सूचकांक निफ्टी 140 अंकों की तेजी के साथ 11,831 अंकों पर जाकर बंद हुआ।

सेंसेक्स में गुरुवार को विमानन कंपनी जेट एयरवेज के शेयरों में सबसे अधिक उछाल देखा गया। जेट के शेयर 93.35 फीसदी के उछाल के साथ 64 रुपए प्रति शेयर की दर से बंद हुए। इसके अलावा अनिल अंबानी की कंपनियों में भी तेज बढ़त देखी गई। अनिल अंबानी की रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर में 34.74 फीसदी, रिलायंस कैपिटल में 27.75 फीसदी, रिलायंस पावर में 26.32 फीसदी की तेजी दर्ज की गई।

मिडकैप-स्मॉलकैप का हाल
गुरुवार को सेंसेक्स में मिडकैप और स्मॉलकैप कंपनियों के शेयरों में भारी उछाल देखा गया। इस कारण सेंसेक्स में मिडकैप सेक्टर के शेयर 237 अंकों की तेजी के साथ 14,680 और स्मॉलकैप सेक्टर के शेयर 145 अंकों की तेजी के साथ 14,064 अंकों पर जाकर बंद हुए। सेंसेक्स की तरह निफ्टी में भी मिडकैप और स्मॉलकैप में तेजी दर्ज की गई। निफ्टी-50 मिडकैप 1.79 फीसदी की तेजी के साथ 4838 अंकों पर और स्मॉलकैप 1.41 फीसदी की तेजी के साथ 2987 अंकों पर जाकर बंद हुए।

ये हैं टॉप गेनर
सेंसेक्स में जेट एयरवेज 93.35 फीसदी, रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर 34.74 फीसदी, रिलायंस कैपिटल 27.75 फीसदी, रिलायंस पावर 26.32 फीसदी, सुजलॉन 24.18 फीसदी की तेजी के साथ टॉप गेनर रहे। निफ्टी में टाटा स्टील 5.40 फीसदी, जी एंटरटेनमेंट 5.14 फीसदी, कोटक बैंक 2.75 फीसदी, एनटीपीसी 1.85 फीसदी, टाइटन 1.34 फीसदी की तेजी के साथ टॉप गेनर रहे।

ये हैं टॉप लूजर
सेंसेक्स में यूपीएल 8.51 फीसदी, मैग्मा 6.41 फीसदी, मनपसंद बेवरेजेस 5 फीसदी, इंडियाबुल्स इंटीग्रेटिड सर्विसेज 4.98 फीसद, हेग 4.48 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर रहे। निफ्टी में इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस 8.49 फीसदी, यस बैंक 4.89 फीसदी, यूपीएल 4.67 फीसदी, अडानी पोर्ट्स 3.32 फीसदी, इंड्सइंड बैंक 2.70 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर रहे।