नई दिल्ली।खनन क्षेत्र और बिजली उत्पादन में सुधार की वजह से अप्रैल में औद्योगिक विकास दर 3.4 फीसदी रही, जो छह महीने का उच्च स्तर है। आधिकारिक आंकड़ों से बुधवार को यह जानकारी सामने आई।
अप्रैल 2018 में औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (आईआईपी) 4.5 फीसदी रहा था। खनन क्षेत्र के उत्पादन में 5.1 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई, जो पिछले साल की समान अवधि में 3.8 फीसदी रही थी। इसी तरह, आलोच्य अवधि में बिजली उत्पादन में छह फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई, जो पिछले साल की समान अवधि में 2.1 फीसदी थी।
मैन्युफैक्चरिंग क्षेत्र में हालांकि सुस्ती रही। इससे पहले, अक्टूबर 2018 में औद्योगिक उत्पादन उच्च स्तर पर था और उस वक्त आंकड़ा 8.4 फीसदी था।