बिना डाउनपेमेंट घर ले जाएं पसंदीदा कार, मेनटेनेंस भी फ्री

0
1260

नई दिल्ली।अब आप बिना डाउनपमेंट किए अपनी पसंदीदा कार घर ला सकते हैं। साथ ही कंपनी की मेनटेनेंस सर्विस भी ले सकते हैं। इसके अलावा आप अपनी पसंद की नई कार में अपग्रेड भी कर सकते हैं। यह सब कुछ मुमकिन हुआ है ह्यूंदै, महिंद्रा, स्कोडा और फिएट जैसी कंपनियों के पर्सनल लीज प्रोग्राम से। इन कंपनियों का कहना है कार रखने का यह तरीका सस्ता भी है।

साउथ कोरिया की दिग्गज ऑटो कंपनी ह्यूंदै अपनी एसयूवी क्रेटा के बेस वर्जन को पांच साल के लिए 17,642 रुपये के मंथली रेंटल पर ऑफर कर रही है। इस रकम में रोड टैक्स और जीएसटी शामिल है। अगर आप यह वर्जन खरीदने जाते हैं, तो आपको 2.73 लाख रुपये का डाउनपेमेंट करना होगा। इसके अलावा आपको पांच साल के लिए 18,901 रुपये की ईएमआई (इक्वेटेड मंथली इंस्टॉलमेंट) देनी होगी। स्कोडा ऑटो अपनी लग्जरी सिडैन सुपर्ब के पेट्रोल इंजन, मैन्युअल-ट्रांसमिशन वेरियंट को लीज पर देने से 17 लाख रुपये की बचत का दावा कर रही है।

इलेक्ट्रिक स्कूटर भी लीज पर
वहीं, टू-वीलर सेगमेंट में अथर एनर्जी ने प्रीमियम और बैटरी से चलने वाले स्कूटर पर लीज ऑप्शन देना शुरू किया है। कंपनी अथर 450 स्कूटर को 2,500 रुपये के मंथली रेंट पर ऑफर कर रही है। इतना ही नहीं, कंपनी तीन साल खत्म होने पर 75,000 रुपये के डाउनपेमेंट की पूरी रकम को भी वापस कर देगी।

भारत में कार खरीदने को प्रतिष्ठा से जोड़कर देखा जाता है, जो दशकों से इनकी सेल्स की अहम वजह रही है। यहां पर्सनल वीइकल लीजिंग मार्केट अभी शुरुआती चरण में है। हालांकि, युवा राइड-शेयरिंग और लीज पर प्रॉडक्ट लेना पसंद कर रहे हैं। कंपनियां इसके आधार पर खरीदारी के ट्रेंड में बदलाव की बात कर रही हैं।

ह्यूंदै के सभी मॉडल्स लीज पर उपलब्ध
ह्यूंदै मोटर इंडिया लिमिटेड (एचएमआईएल) के नेशनल सेल्स हेड विकास जैन ने बताया कि कंज्यूमर्स अब कार की खरीदारी में बिना इनवेस्टमेंट किए हुए उसे चलाना पसंद कर रहे हैं, ऐसे में इस सेगमेंट में काफी संभावनाएं हैं। ह्यूंदै के सभी मॉडल्स सैलरीड क्लास, वर्किंग प्रोफेशनल्स, स्मॉल और मीडियम एंटरप्राइजेज, कॉरपोरेट्स और पब्लिक सेक्टर कंपनियों के लिए लीज पर उपलब्ध हैं। कंपनी ने इसके लिए एएलडी ऑटोमोटिव इंडिया से हाथ मिलाया है।

हर तीन-चार साल में कार बदलने वालों को पसंद आएगी स्कीम’
जैन ने बताया, ‘लीजिंग स्कीम बनाते समय यह पहलू ध्यान में रखा गया है कि प्रॉडक्ट खरीदने में आने वाली लागत से यह ज्यादा न हो। ये लीजिंग डील्स उन कस्टमर्स को काफी पसंद आने वाली हैं, जो हर तीन-चार साल बाद कार बदलना चाहते हैं और मार्केट में मौजूद नए प्रॉडक्ट ड्राइव करना चाहते हैं।’

महिंद्रा के पूरे एसयूवी पोर्टफोलियो पर लीजिंग ऑप्शन
महिंद्रा ऐंड महिंद्रा अपने पूरे एसयूवी पोर्टफोलियो पर लीजिंग ऑप्शन दे रही है। कंपनी के सेल्स और मार्केटिंग चीफ वीजे राम नकरा ने बताया, ‘कस्टमर्स को लीजिंग ऑप्शन में कम या जीरो डाउनपेमेंट और मेनटेनेंस सर्विस जैसी सुविधाएं मिल रही हैं। उन्हें वीइकल की रीसेल वैल्यू को लेकर भी कोई चिंता करने की जरूरत नहीं होगी। ऐसे में लीजिंग ऑप्शन की स्वीकार्यता बढ़ रही है। असल में यह कार खरीदने से ज्यादा सुविधाजनक है।’

मारुति सुजकी की भी नजर
देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी की भी इस नए सेगमेंट पर नजर है। मारुति सुजुकी इंडिया के एग्जिक्युटिव डायरेक्टर (सेल्स ऐंड मार्केटिंग) शशांक श्रीवास्तव ने कहा, ‘कई देशों में यह सेगमेंट काफी बड़ा है। हमें यह देखना है कि यह सेगमेंट यहां (भारत) कैसे विकसित होता है। शुरुआती संकेत इशारा कर रहे हैं कि इसको लेकर कुछ हलचल है। भविष्य में यह और अधिक दिलचस्प होगा। हमारी इस पर लगातार नजर है कि यह सेगमेंट कितना बड़ा होगा और इस सेगमेंट में सकारात्मक मौजूदगी के लिए क्या जरूरी होगा।’