कोटा शहर के बाजारों को हैरिटेज लुक दिया जाएगा: विधायक संदीप शर्मा

0
19

रामपुरा व्यापारी समिति का शपथ ग्रहण एवं दीपावली मिलन समारोह आयोजित

कोटा। रामपुरा व्यापारी समिति का शपथ ग्रहण एवं दीपावली स्नेह मिलन समारोह गुमानपुरा स्थित अणुव्रत भवन में संपन्न हुआ।
समारोह की अध्यक्षता करते हुए कोटा व्यापार महासंघ के महासचिव एवं होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान कोटा डिवीजन के अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी ने नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई।

समारोह के मुख्य अतिथि कोटा दक्षिण के विधायक संदीप शर्मा एवं विशिष्ट अतिथि जनरल मर्चेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष राकेश कुमार जैन थे।
समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि कोटा दक्षिण के विधायक संदीप शर्मा ने कहा कि कोटा महोत्सव का आयोजन इतना सफल रहा कि पूरे देश में इसकी गूंज हो चुकी है।

हम सब ने मिलकर इस आयोजन को सफल बनाया है और सभी को एक मंच पर लाकर खड़ा किया है। शर्मा ने कहा कि वर्तमान में आर्थिक चुनौती को देखते हुए हमें कोटा को नई दिशा देने के तहत पर्यटन और औद्योगिक विकास की ओर ध्यान देना होगा।

उन्होंने होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान कोटा डिवीजन के अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी द्वारा पिछले 7 माह से हाड़ौती के पर्यटन विकास के लिए जो मिशन छेड़ रखा है, उसके लिए उनके कुशल प्रबंधन और कड़ी मेहनत से कोटा महोत्सव को जन जन के महोत्सव के रूप में मनाया गया। यह महोत्सव कोटा व हाड़ौती के पर्यटन क्षेत्र को आगे बढ़ाने एवं नई ऊंचाई देने की भी शुरुआत है। हम सबको इस दिशा में बहुत काम करना है, जिसमें सभी का सहयोग आवश्यक है।

समारोह की अध्यक्षता करते हुए कोटा व्यापार महासंघ के महासचिव एवं होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान कोटा डिवीजन के अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी ने कोटा महोत्सव के सफल आयोजन के लिए सभी व्यापारियों, उद्यमी, आमजन, जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी और व्यापार महासंघ से जुड़ी संस्थाओं का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि कोटा महोत्सव का आयोजन भव्य व अभूतपूर्व ऐतिहासिक रहा।

इसके साथ ही कोटा व्यापार महासंघ एवं होटल फेडरेशन आफ राजस्थान कोटा डिवीजन द्वारा हाड़ौती के पर्यटन विकास मिशन की शुरुआत हो चुकी है। माहेश्वरी ने कहा कि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की प्रेरणा से ही इस आयोजन को जन-जन का आयोजन बनाया गया, जिसमें उन्हें पूरी तरह सफलता मिली है।

लोकप्रिय जनप्रतिनिधि ओम बिरला ने इन कार्यक्रमों में अपनी भागीदारी निभाकर कोटा वासियों को अभिभूत कर दिया। हेरिटेज वॉक के दौरान लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला ने हर क्षेत्र के स्थानीय नागरिको से उनकी समस्याओं और क्षेत्र के व्यापारियों से भी वहां की समस्याओ की जानकारी ली।

मौके पर ही हेरिटेज वॉक में चल रहे अधिकारियों से उनके निराकरण के निर्देश दिए। इस दौरान लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कोटा को हेरिटेज स्वरूप देने के लिए टिपटा चौराहे को नयापुरा चौराहे की तर्ज पर विकसित करने एवं मथुराधीश कॉरिडोर का कार्य शुरू करवाने एवं गंधी जी पुल श्रीपुरा चौराहे का सौन्दर्यींकरण करने के साथ-साथ और भी कई समस्याओं के निराकरण के अधिकारियों को निर्देश दिए। जो कोटा महोत्सव की एक बहुत बड़ी उपलब्धि रही।

उन्होंने कहां कि हम कोटा को पर्यटन नगरी बनाने में किसी भी प्रकार की कमी नहीं आने देंगे। कोटा महोत्सव के रूप में इसकी शुरुआत हो चुकी है। हम 1 वर्ष में कोटा को पर्यटन नगरी के रूप में स्थापित कर देंगे। इसके लिए हमें बाजारों में सुंदरता एकरूपता लाने एवं व्यवस्थित पार्किंग करने के लिए व्यापारियों को भी अपनी जिम्मेदारी निभानी होगी।

इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि जनरल मर्चेंट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं भारतीय जनता पार्टी के शहर जिला अध्यक्ष राकेश कुमार जैन ने कहा की रामपुरा क्षेत्र कोटा का हृदय स्थल है। ऐतिहासिक बाजार है, जिसको हेरिटेज लुक देने के लिए यहां के व्यापारी आगे आये हैं।

सभी व्यापारी पूरे बाजार में एक ही रंग करके इसकी शुरुआत करें। जैन ने कहा कि इस बाजार में पूरे हाड़ौती के व्यापारी आते हैं। साथ ही देश-विदेश के पर्यटक भी बाजार में खरीदारी के लिए आते हैं। यह बाजार हाड़ौती का प्रमुख व्यवसायिक केंद्र है। अतः रामपूरा बाजार को स्वच्छ बाजार, सुंदर, अतिक्रमण मुक्त बाजार बनाया जाना चाहिए। इसमें सभी व्यापारियों को भी अपनी जिम्मेदारी निभानी चाहिए।

रामपुरा व्यापारी समिति के अध्यक्ष प्रदीप पाटनी एवं सचिव ऋषभ जैन ने कहा कि हम रामपुरा बाजार को हैरिटेज लुक देने स्वच्छ व अतिक्रमण मुक्त बनाने के लिए शीघ्र मुहिम चलाएंगे, जिससे बाजारों में किसी प्रकार की अव्यवस्था ना हो।

इस अवसर पर रामपुरा व्यापारी समिति के सभी व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठानों के बाहर सफाई रखने का सामूहिक संकल्प लिया और सभी प्रतिष्ठानों को एक ही रंग में करने की सभी व्यवसाईयो ने सहमति प्रदान की। इस अवसर पर रामपुरा व्यापारी समिति के पदाधिकारियों ने सभी अतिथियों का माला साफा दुपट्टा पहनाकर व प्रतीक चिन्ह देकर अभिनंदन किया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने रामपुरा व्यापारी समिति के अध्यक्ष प्रदीप कुमार जैन, उपाध्यक्ष दिनेश शर्मा, महामंत्री ऋषभ जैन, कोषाध्यक्ष नितेश जैन, विशिष्ट सलाहकार ईश्वर जैन, नयन कालरा, संगठन मंत्री आलोक भार्गव, सांस्कृतिक मंत्री अन्नू अग्रवाल एवं कार्यकारिणी सदस्य पदम कुमार जैन, सत्यनारायण सैनी, अनिल कुमार गुप्ता, केवल चंद जैन, नीतेश गोयल एवं योगेश जैन को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी ।